मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम में दी जानकारी।
हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।
हरदा। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम में के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉ.सुप्रिती यादव, विकासखंड समन्वयक हरदा श्री राकेश वर्मा के मार्गदर्शन में कोरोना वालंटियर नोमान मंसूरी, रूपचंद नागवे द्वारा ग्राम पंचायत आदमपुर में कोरोना महामारी के चलते हुए मास्क लगाने, दोनों हाथों को बार बार बीस सेकंड तक साबुन से धोने की समझाइश दी।
लोगों को बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए भी कहा गया। घरों से निकले जब मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
इसी दौरान गॉंव में जरूरतमंद लोंगो को भारत सरकार द्वारा जनहितैषी योजना अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने के लिए में प्रेरित किया एवं मिलने वाले लाभ बताये साथ ही टीकाकरण करवाने के लिए लोगों से अपील की।
हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।