बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धासुमन किए अर्पित।
बेमेतरा से नीलकपूर घीवरे की रिपोर्ट।
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने कार्यालय बेमेतरा में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि श्रद्भावना दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने दसवीं कक्षा में मेरिट में आये हुये बेमेतरा विधानसभा के ब्लाक बेरला के ग्राम हरदी के राम पाटिल पिता दिनेश पटिल 96.5%, कु.नीलम साहू पिता हरीश चन्द्र साहू 96.66% छात्र, छात्रा का सम्मान किया। बेमेतरा जिले के छात्र, छात्राओं जिन्होंने क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिले का नाम रोशन किया है। उनका सम्मान भी किया। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2018 -19 एव 2019-20 में राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बेमेतरा जिले के पदक विजेता 132 खिलाड़ियों को बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा द्वारा प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया।विधायक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुये 03 बालक, 02 बालिकाओं को चेक प्रदान कर शेष खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त करने निर्देशित किया गया।
खिलाड़ियों को राशि प्रदान कर विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने खिलाड़ियों के पदकीय प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त कर उनके प्रशिक्षकों, व्यायाम शिक्षकों को आगे भी पदकीय प्रदर्शन हेतु अपनी शुभकामना दी गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री मधुलिका तिवारी ने बताया कि बेमेतरा जिले के 61 खिलाड़ीयों ने सत्र 2018-19 एव 71 खिलाड़ियों ने 2019-20 में अपने पदकीय प्रदर्शन से 58 स्वर्ण 31 रजत तथा 43 कांस्य पदक कुल 132 पदक प्राप्त किया। इन सभी खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक में 21 हजार, रजत पदक में 15 हजार, कांस्य पदक 10 हजार रुपये की राशि का चेक प्रत्येक खिलाड़ियों को वितरित किया गया। उल्लेखनीय है कि कबीरधाम खेल जोन में शामिल बेमेतरा जिले के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ से सभी 29 जिलों में 2018-19 में पांचवा स्थान तथा 2019-20 में तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसके फलस्वरूप इन खिलाड़ियों को कुल 2113000 इक्कीस लाख तेरह हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।कार्यक्रम में श्री बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, श्री अवनिश राघव पूर्व जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, श्री जोगिन्दर छाबड़ा, सुश्री बबली सोनवानी, जिला सांख्यिकी अधिकरी श्री सुनील तिवारी, व्यायाम शिक्षक श्री दिनेश शर्मा, श्री मृत्युजय शर्मा, श्री भूपेन्द्र वैष्णव, श्री उपेन्द्र सेंगर, श्री शिवदयाल, श्री कमलनरायम साहू आदि उपस्तिथ थे।
बेमेतरा से नीलकपूर घीवरे की रिपोर्ट।