नगर पंचायत का दर्जा देकर जनता को किया अनाथ।

नगर पंचायत का दर्जा देकर जनता को किया अनाथ।

नहीं मालूम किसी को कौन है जिम्मेदार सिराली नगर में।

सिराली से वसीम खान की रिपोर्ट l

सिराली को कुछ दिनों पहले नगर पंचायत का दर्जा मिला था पर नगर पंचायत के दर्जे जैसा कोई कार्य प्रतीत नहीं हो रहा है बल्कि लोगों का मानना है पहले हमें कोई काम होता था तो हमे मालूम होता था सचिव, सरपंच से मिलकर समाधान हो जाएगा लेकिन अब मालूम ही नहीं है कि किसके पास जाए। सचिव, सरपंच बोलते हैं सीएमओ के पास जाओ और कभी कभार अगर कोई सीएमओ से किसी प्रकार सम्पर्क कर भी लेता है तो वह कहते हैं सचिव से मिलो। ऐसे में हम खुद को नगर पंचायत में अनाथ होने जैसा महसूस कर रहे हैं। हमारे ऊपर किसका हाथ है हम अपनी परेशानी किसे बताए समझ नहीं आता हैl

Orphaned to the public by giving the status of Nagar Panchayat.

नगर का रख रखाव भी ईश्वर भरोसे चल रहा है जगह जगह गन्दा पानी बह रहा है।

सिराली क्षेत्र में नगर वासी परेशान हो रहे हैं। व्याप्त गंदगी से ज्ञात हो कि बीते कुछ दिनों से कन्या शाला चौराहा के पास गंदगी फैली हुई है। नालियों का पानी इकट्ठा होकर चौराहे से गुजर रहा है। जिसके कारण नगर वासियों को दिक्कतों का सामना झेलना पड़ रहा है। शासन के निर्देशानुसार इस कोरोना काल में साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है l ज़िम्मेदार अधिकरी भी अपना ध्यान इस ओर देना नहीं चाहते हैं इससे आम जनता काफी परेशानहै l

Orphaned to the public by giving the status of Nagar Panchayat.

क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी…..

सीएमओ नगर पंचायत सिराली अतरिक्त प्रभार श्री राहुल शर्मा का कहना है कि अभी वहां का काम जनपद वाले देख रहें हैं और जो सचिव हैं वही देख रहें हैं l

Orphaned to the public by giving the status of Nagar Panchayat.

मीडिया कर्मियों द्वारा इस विषय में सिराली सचिव श्री हेमंत राजपूत से बात की गई तो उनका कहना यह पड़ा कि सफाई कर्मी अभी हड़ताल पर हैं l ऐसे में लगता है कि सचिव ही सही से काम नहीं कर रहे हैं। पहले भी सचिव पर अनियमितता के आरोप दूसरी पंचायत में पदस्थी के दौरान लगे थे।

Orphaned to the public by giving the status of Nagar Panchayat.

सिराली से वसीम खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *