तिनका के कराटे खिलाड़ी चौक चौराहे दिवार पर ड्राइंग शीट लगा कर लोगों को कोरोना के प्रति कर रहे हैं जागरूक।

तिनका के कराटे खिलाड़ी चौक चौराहे दिवार पर ड्राइंग शीट लगा कर लोगों को कोरोना के प्रति कर रहे हैं जागरूक।

वेक्सिन लगवाने के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनावाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।

हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।

हरदा। ग्राम छिदगांव तमोली तिनका सामाजिक संस्था के कराटे खिलाड़ियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कराटे खिलाडियो ने ड्राइंग शीट पर कोरोना जागरूकता के चित्र बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। तिनका सामाजिक संस्था के कोषाध्यक्ष और कराटे कोच अनिल मल्हारे ने बताया कि कराटे खिलाडियो ने ड्राइंग शीट को सार्वजनिक स्थानों जैसे शासकीय अस्पताल, तहसील कार्यालय, पेट्रोल पंप, स्कूल, पुलिस स्टेशन, गांव के मुख्य चौक चौराहे दिवार पर लगाए गए। जिससे लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं साथ ही लोगों को मास्क बाँटे। लोगों को मास्क लगाने, शासन की गाइड लाईन का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ग्राम बालागांव से रवींद्र मल्हारे, ग्राम बूँदडा से जिज्ञासा ओनकर, ग्राम रन्हाई कला से विजय काजवे, ग्राम बारंगा से पीहू उमरिया, सिराली से दिव्या बिले ने इन गांवों में भी दीवार पर ड्राइंग शीट चिपकाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

Along with installing Vexin, Ayushman making awareness to make cards.

तिनका सामाजिक संस्था के मुख्य कराटे प्रशिक्षक रितेश तिवारी ने बताया कि तिनका के कराटे खिलाड़ी एवं कराटे प्रशिक्षक समझाईश दे रहे हैं कि 18 वर्ष से अधिक लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर के वेक्सिन लगवाए। इसके साथ ही लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की विस्तृत रूप से जानकारी दी। आयुष्मान कार्ड बनावाने के लिए जागरूक किया ताकि अंतिम पंक्ति के पात्र व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंच सके। आयुष्मान कार्ड धारक जरूरत पड़ने पर देश में कहीं पर भी सरकारी अस्पताल सहित प्राइवेट अस्पताल में पांच लाख रुपये तक नि:शुल्क उपचार लेने का पात्र हो जाता है।

Along with installing Vexin, Ayushman making awareness to make cards.

हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *