कोरोना महामारी वैश्विक संक्रमण को देखते हुए मुस्लिम समाज ने कमोड कुर्सी डोनेट की।
बड़वानी से अमजद मंसूरी की रिपोर्ट।
जब भी कभी भी आपदा, विपत्ति या किसी प्रकार का कष्ट समस्या आती है तो मुस्लिम समाज एक ऐसा समाज है, जो एकजुट होकर बिना किसी भेदभाव के सभी समाजों को दु:खद घड़ी में तहे दिल से कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करता आ रहा है।
बहुत वर्षों से सर्वधर्म निष्ठा के प्रति सामाजिक दायित्व निभाते हुए अपना अपने समाज के साथ ही गैर समाज पर भी कर्तव्य निभाते मुस्लिम समाज आ रहा है।
आज जिला मुख्यालय पर बड़वानी मुस्लिम समाज कमेटी द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए कमोड कुर्सी डोनेट की। भर्ती मरीज जोकि अस्वस्थ होकर चलने फिरने में सक्षम नहीं हैं। उन्हें वहीं इस कुर्सी का उपयोग कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अब्दुल रशीद पटेल, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद सत्य,अस्पताल प्रशासक श्री मुकेश डोंगरे, श्री सगीर एहमद शेख, श्री हाजी इस्माईल इनायत तिगाले, श्री शौकत कुरैशी, श्री सादिक चंदेरी, श्री रजा हुसैन, श्री सादिक पटेल, श्री शाहिद शेख, श्री जावेद बाबा, श्री आवेश एहमद शेख, श्री गुरदीप सिंग गांधी, श्री विजय कुमार जैन आदि उपस्थित थे।
बड़वानी से अमजद मंसूरी की रिपोर्ट।