मुख्यमंत्री ने होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे रोगियों एवं योग प्रशिक्षकों से किया संवाद।

मुख्यमंत्री ने होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे रोगियों एवं योग प्रशिक्षकों से किया संवाद।

जिले में 987 ओम आइसोलेटेड मरीजों ने योग से निरोग कार्यक्रम के माध्यम से लिया स्वास्थ्य लाभ।

हरदा से सैयद अरबाज़ अली चिश्ती की रिपोर्ट।

हरदा। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 21 मई 2021 को योग से निरोग कार्यक्रम के अंतर्गत होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे रोगियों एवं योग प्रशिक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तथा बेव लिंक के माध्यम से संवाद किया गया।

The Chief Minister interacted with patients

जिला शिक्षा अधिकारी हरदा श्री रघुवंशी ने बताया कि जिले में 26 अप्रैल 2021 से प्रारंभ इस कार्यक्रम में अब तक 1709 होम आइसोलेटेड मरीजों में से 987 ने योग से निरोग कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया है, साथ ही कार्यक्रम को निरंतर जारी रखने की अपेक्षा की है।

The Chief Minister interacted with patients

इस संवाद कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु पद्म विभूषण श्री श्री रविशंकर तथा योग गुरु बाबा रामदेव ने भी कोरोना पीड़ित मरीजों एवं कोरोना से मुक्त हुए रोगियों का मार्गदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश शासन के द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा समस्त योग प्रशिक्षकों का सेवा भाव के साथ इस कार्यक्रम को निरंतर जारी रखने का आव्हान किया।

The Chief Minister interacted with patients

संवाद कार्यक्रम के आयोजन में जिला NIC केंद्र पर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, नोडल अधिकारी स्कूल शिक्षा तथा योग प्रशिक्षक श्री राधे श्याम गौर एवं श्री विनोद उपाध्याय एवं आयुष विभाग से डॉ मुकेश वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे ।

हरदा से सैयद अरबाज़ अली चिश्ती की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *