गुम नाबालिग लड़कियों को पुलिस थाना रहटगांव टीम ने किया दस्तयाब।
रहटगांव से वसीम खान की रिपोर्ट।
रहटगांव। हरदा पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी टिमरनी के निर्देशन में नाबालिग बालिकाओं के अपहरण एवं गुमशुदगी के मामले की दस्तयाबी हेतु थाना रहटगांव द्वारा टीम का गठन किया गया।
इस टीम में थाना प्रभारी उप निरीक्षक श्री मनोज कुमार उईके, सहायक उप निरीक्षक श्री प्रदीप रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक श्री भागीरथ मालवीय, सहायक उप निरीक्षक श्री नूर मोहम्मद पठान, आरक्षक 98 श्री शेरसिंह, चालक आरक्षक 91श्री रितु राज चौहान के द्वारा अलग अलग टीम बनाकर नाबालिग लड़कियों के अपहर्ताओं की दस्तयाबी हेतु टीम रवाना की गयी थी। जिसमें दस्तयाबी श्री भागीरथ मालवीय सहित आरक्षक 91श्री शेरसिंह द्वारा अपराध क्रमांक127 / 21 धारा 363 ताजीराते हिन्द की अपहर्ता उम्र 17 साल निवासी काशमारखंडी हाल ग्राम सिरकंबा थाना रहटगांव को रहटगांव बस स्टैंड से आज दिनांक 24 मार्च 2021 को दस्तयाब किया गया।
अपराध क्रमांक 98 /2021 धारा 363 ताजीराते हिन्द की अपहर्ता उम्र 17 साल निवासी ग्राम आम्बा थाना रहटगांव को खातेगांव जिला देवास से दस्तयाब किया गया। महिला सहायक उप निरीक्षक श्रीमति मंजू मसीह से अपहृताओंत के कथन कराए गए। जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपी सावन कोरकु एवं राधेश्याम कोरकू द्वारा शादी का प्रलोभन देकर भगा ले गया था। इच्छा के विरुद्ध गलत काम किया। दोनों प्रकरणों में धारा 366, 376 (2)(n) ताजीराते हिन्द 5/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2021 का इजाफा किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गुम इंसान क्रमांक 22 /2021 गुमशुदा उम्र 20 किशोरी निवासी ग्राम आम्बा थाना रहटगांव को भी खातेगांव से दस्तयाब किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में प्रभारी उप निरीक्षक श्री मनोज कुमार उइके, सहायक उप निरीक्षक श्री प्रदीप रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक श्री भगीरथ मालवीय, सहायक उप निरीक्षक नूर मोहम्मद पठान,आरक्षक 98 श्री शेरसिंह, चालक आरक्षक 91श्री रितुराज चौहान का विशेष योगदान रहा।
रहटगांव से वसीम खान की रिपोर्ट।