हरदा नगर सुरक्षित है और कैमरे की निगरानी में है।

हरदा नगर सुरक्षित है और कैमरे की निगरानी में है।

हरदा से योगेश पालीवाल की रिपोर्ट।

दिनांक 1 मई 2021 को हरदा नगर के खंडवा बाईपास चौराहे पर नगर में प्रवेश करने वाले चार पहिया वाहन ने एक मोटर साइकिल सवार को टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया था। जिस पर कार्यवाही के लिए वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद प्रतिनिधि श्री उमेश चोलकर द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन से कार्यवाही की मांग की गई थी नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन द्वारा नगर पालिका में संधारित कंट्रोल रूम में नगर सुरक्षा और नगर में लगे कमरों के नियंत्रणकर्ता श्री नमन जैन को निर्देशित किया था कि तत्काल उसकी जांच की जाए। नियंत्रणकर्ता श्री नमन जैन द्वारा कैमरा फुटेज चेक की गई जिसमें पाया गया कि एक कार के द्वारा मोटर साइकिल सवार को टक्कर मारकर भाग गया है।

Careful Harda Nagar safe and under camera surveillance.

कैमरों में स्पष्ट रूप से चार पहिया वाहन का नंबर रिकॉर्ड हो गया जिसके आधार पर उसकी एफआईआर कराई गई। नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन द्वारा कहा गया कि नगर में प्रवेश करने वाले वाहन अपनी एवं नगर के नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखें। दुर्घटना को अंजाम देने वाले और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले या किसी भी प्रकार का अनैतिक काम करने वाले इस बात से सतर्क रहें क्योंकि हरदा नगर पालिका और पुलिस विभाग के कैमरे हरदा नगर के चप्पे-चप्पे पर लगे हुए हैं। जिस पर हरदा नगर पालिका और पुलिस विभाग द्वारा निगरानी की जाती है।

Careful Harda Nagar safe and under camera surveillance.

हरदा से योगेश पालीवाल की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *