ओडगी में बोलेरो वाहन चालक को नहीं है कोरोना महामारी की चिंता।

ओडगी में बोलेरो वाहन चालक को नहीं है कोरोना महामारी की चिंता।

ओडगी से उपेन्द्र सिंह पोया की रिपोर्ट।

ओडगी में इन मध्यप्रदेश की नंबर प्लेट का एक बोलेरो वाहन आमजन की ज़रूरत का सामान बेचता हुआ ग्रामीण इलाकों में दिखाई देगा। एमपी 66 जी 1683 नंबर के इस वाहन में घर में लगने वाला आटा, दाल, चावल, नमक, तेल और साबुन सहित अन्य सामान बेचा जाता है। इस वाहन चालक को न तो अपनी और न ही अपने ग्राहकों की जान की चिंता है। चिंता है तो ज्यादा से ज्यादा अपने माल बेचने की।

Bolero driver in Odgi not worried about Corona epidemic.

लॉक डाउन लगा है, लोग अपने घरों में ही हैं लेकिन इस वाहन को लॉक डाउन से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे ही इस वाहन को सेमरिया में सामान बेचते हुए देखा गया है जहां इसे रोकने टोकने वाला कोई भी नहीं है।

Bolero driver in Odgi not worried about Corona epidemic.

ओडगी से उपेन्द्र सिंह पोया की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *