सेवा सहकारी समिति इमलिया प्रबंधक पर धमकी और अनिमितताओं का आरोप।
गाडरवारा से इमरान खान कि खबर.
ग्राम पंचायत इमलिया सरपंच ने आज कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपने ही ग्राम की सहकारी समिति में पदस्थ प्रबंधक श्री बीएम पांडेय पर आरोप लगाए गए हैं कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत का खेल ग्राउंड वर्ष 2019-20 में धान उपार्जन हेतु लिया गया था। ग्राउंड को लेते समय श्री बीएम पांडेय द्वारा ग्राम सरपंच से बोला गया था कि हम ग्राउंड को जिस स्थिति में ले रहे हैं वैसे ही आपको सुरक्षित लौटाएंगे परंतु अब सरपंच द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि ग्राउंड को क्षतिग्रस्त कर दिया गया हैं जिसकी मरमत में 55000 रुपये का खर्च आ रहा हैं।
इसको श्री बीएम पांडेय से मांगने पर उनके द्वारा उल्टा पंचायत की रिपोर्ट करने की धमकी देता है। पंचायत कर्मियों से अभद्र व्यवहार करता है, ग्राम पंचायत द्वारा समिति प्रबंधक श्री बीएम पांडेय पर क्षेत्र के किसानों की शिकायत पर एक आरोप और लगाया गया हैं।
जिसमें ग्राम पंचायत उप सरपंच श्री लखन कौरव द्वारा बताया गया है कि ग्राम के कई किसानों द्वारा सरपंच से प्रबंधक की शिकायत की हैं कि वर्तमान पदस्थ समिति प्रबंधक द्वारा फ़र्ज़ी किसान क्रेडिट कार्ड से लेकर खाद्य वितरण तक में घूशखोरी की जाकर नियम विरुद्ध काम से शासन को भारी नुकसान पहुँचाया गया हैं।
उपसरपंच द्वारा बताया गया है कि समिति प्रबंधक द्वारा लोगों से पैसे लेकर बहुत फ़र्ज़ी कार्य किये गए है। ग्राम पंचायत द्वारा समिति प्रबंधक के कार्यकाल में किये गए कार्यो की जांच समिति गठित कर उच्च स्तरित जांच की मांग ग्राम पंचायत द्वारा की गई हैं।
गाडरवारा से इमरान खान कि खबर.