हल्की सी बरसात में बनारस की सड़कों की पोल खुली।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्दके मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में आज हल्की सी बारिश ने लोगों का जीना हराम कर दिया क्योंकि यहां तो हर ओर रोड पर जलजमाव हो गया है।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री जी ने काशी को क्योटो बनाने का सपना बनारस की जनता को सुनाया था लेकिन यह बात 6 साल बीत जाने के बाद भी सच साबित नहीं हुई हैं।
आज बनारस शहर के पहड़िया इलाके में अकथा चौराहे से संजय नगर, भक्तिनगर इलाके के रोड पर चलना मुश्किल हो गया है क्योंकि इस रोड पर बरसात का पानी तैरता हुआ दिखाई दे रहा है।
पहले तो यह रोड ही खराब था लेकिन बरसात होते और नर्क बन गया है। इस रोड पर गड्ढों में पानी लगा हुआ है। बरसात का पानी निकालने के लिए जिम्मेदार विभाग के पास समय भी नहीं है। आसपास की मजबूर जनता भी जान हथेली पर रखकर उस रोड से गुजर रही है। कई राहगीर उस रोड पर गिरकर घायल अवस्था में कीचड़ पोतकर अपनें घर भी पहुँच गए हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि जब आज हल्की सी बरसात में इस रोड की यह दशा है तो अभी आगे भीषण बारिस में यहां का क्या हाल होगा।
यहां के जिम्मेदार विभाग के ऊपर लोगों ने आरोप लगाते हुए बताए कि प्रधानमंत्री ने काशी की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। जब हल्की सी बरसात में शहर की यह स्थिति है तो गांवों का क्या हाल होगा। अब तो काशी की जनता प्रधानमंत्री के हर झूठे वादों को याद करके रो रही है। काशी का विकास नहीं बल्कि काशी का सत्यानाश हो गया है।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।