अर्दली बाजार उल्फत बीबी अहाता में वर्षो से खराब सड़क।
सड़क बनी लोगों की मुसीबत गिरकर घायल हो रहे राहगीर।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। हल्की हल्की बारिश से वाराणसी में हर जगह छोटे बड़े गड्ढों में पानी ही पानी भरा दिख रहा है। कई सड़को का हाल तो इतना बेकार है की उस पर से राहगीरों को चलना फिरना भी बारिश के कारण मुश्किल हो गया है। जनता सड़क पर बने गड्ढों में गिरकर हो रही घायल।
अर्दली बाजार स्थित उल्फ़त बीवी अहाता में क्षेत्रीय नागरिक हसन मेंहदी कब्बन संग कुछ स्थानीय नागरिकों ने बताया की दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण सड़क पर हुए गड्ढों में पानी भर गया है जिससे की इस तरफ लोगों का आना जाना काफी मुश्किल हो गया है। उल्फ़त बीवी अहाता से होते हुए य़ह सड़क कई कालोनियों को जाती है लेकिन हर बार बारिश में यहां की जनता को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। गंदगी से लोगों का हाल बेहाल है। इस रास्ते पर राहगीर बाइक से या पैदल गिरकर घायल होते रहते हैं साथ ही यहां पर छोटे छोटे बच्चे कीचड़ में गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं जिसको देखने वाला कोई नहीं है। क्षेत्रीय नागरिक हसन मेंहदी कब्बन ने बताया की पिछले एक वर्ष पूर्व इस क्षेत्र में लगभग 70 मीटर नई सीवर पाइप लाइन डाली गई थी उसके बाद से उस क्षेत्र की सड़क की दयनीय स्थिति इसी तरह बनी है। उल्फत बीबी अहाता से भुवनेश्वर नगर कॉलोनी, विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी, भोजुबीर का रास्ता भी यहां से होकर जाता है।
वरुणापार के व्यस्त इलाके में आता है अर्दली बाजार का उल्फ़त बीवी अहाता की सड़क। जोकि अभी वर्तमान में जो स्थिति है उससे स्थानीय नागरिकों का जीना दुर्लभ हो गया है आए दिन कोई न कोई दुर्घटनाएं हो रही है। स्थानीय पार्षद विनय शादेजा ने अपने पार्षद निधि से इस सड़क निर्माण के लिए नगर निगम को प्रस्ताव दिया था। लगभग 18 लाख रुपए पार्षद निधि से पिछले अप्रैल से स्वीकृत हो चुका है लेकिन आज तक टेंडर ना होने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका।
इसी क्षेत्र में एक मस्जिद और एक विद्यालय भी है। शुक्र मनाइए कोरोना महाराज का जोकि आजकल विद्यालय बंद चल रहा है नहीं तो बच्चे भी चोटिल होते हैं। नमाजी तो आए दिन गिरकर घायल हो ही रहे हैं। साथ ही उनके कपड़ा खराब हो रहा है। नगर निगम के संबंधित अधिकारी का कहना है कि टेंडर कोई ठेकेदार नहीं डाल रहा है तो काम किस से कराया जाए। विरोध करने में क्षेत्रीय नागरिक हसन मेंहदी कब्बन, जाहिद खान, नसीम, राजेश सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।