आईस बॉक्स की मदद से तहसील गाडरवारा से जिला नरसिंहपुर भेजा गया रेयर ब्लड।
गाडरवारा से इमरान खान कि खबर।
तहसील गाडरवारा समाजसेवा के कार्य में हमेशा से ही सुर्खियों मे रही है। वह चाहे धार्मिक कार्य हो, सामांजिक कार्य हो या किसी भी श्रेणी का कार्य हो उन सभी में आपकी अलग ही पृष्ठ भूमि बनाये हुये है। इसी क्रम में गाडरवारा तहसील ने ऐसी ही एक मिसाल पेश की है। जिसकी हर जगह खुले दिल से सराहना की जा रही है।
गौरतलब है कि जिला नरसिंहपुर में एक जरुरतमंद महिला के लिय बहुत ही रेयर निगेटिव ब्लड की अत्यधिक आवश्कता की सूचना हेल्पिंग हेंड ग्रुप के माध्यम से साईं श्रद्धा सेवा समिति संयोजक आशीष राय को प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल जागरूक रक्तवीर कृष्णकांत कौरव से सम्पर्क किया गया। जिन्होने पारिवारिक कारणों के चलते गाडरवारा अस्पताल मे रक्तदान करने मे तत्परता दिखाई। परंतु ब्लड 55 किलोमीटर दूर जिला नरसिंहपुर मे लगना था जिसके लिय आईस बॉक्स के माध्यम से भेजने का निर्णय लिया गया। जिसके उपरांत रक्तदान की सारी कागजाती कार्यवाही कर शासकीय सिविल अस्पताल गाडरवारा मे लेब टेक्नीशियन महेश रघुवंशी एवं सहायक अजय घारू द्वारा रक्तदान कराया गया। जिसे डाक्टर संजय मोदी के सहयोग से प्राप्त आईस बॉक्स की मदद से नरसिंहपुर भेजा गया। जिसका जिला अस्पताल में पूर्ण परिक्षण उपरांत जरूरतमंद महिला को लगाया जायेगा। इस पूरे क्रम में साईं श्रद्धा सेवा समिति के संयोजक आशीष राय एवं हेल्पींग हेड से प्रेयेश जैन की तत्परता विशेष रुप से देखी गई।
गाडरवारा से इमरान खान कि रिपोर्ट।