ममता की घेराबंदी के लिए MP में मंथन!
बंगाल में 15 जून के बाद बड़े प्रदर्शन की तैयारी में जुटे नेता।
विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और नरोत्तम मिश्रा की बंद कमरे में चर्चा।
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से मिलने पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय।
होशंगाबाद से आदाब खान की रिपोर्ट।
बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के भोपाल दौरे के बाद अब मध्यप्रदेश में बीजेपी के बड़े नेताओं की बंद कमरे में बैठकें शुरू हो गई हैं। इनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरने की रणनीति बनने के संकेत मिल रहे हैं। इसको लेकर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सक्रिय हैं। तीनों नेताओं की दिल्ली से लेकर भोपाल तक आपस में लंबी मुलाकात इशारा कर रही है कि सुलगते बंगाल पर तीनों नेता रणनीति बना रहे हैं।
तीन नेताओं को अहम जिम्मेदारी मिली
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि बंगाल चुनाव में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश प्रभारी थे। उनके साथ मध्यप्रदेश के तीन दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और नरोत्तम मिश्रा को राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से अहम जिम्मेदारी दी गई थी। एक दिन पहले ही तय किया गया था कि बंगाल में हिंसा को लेकर मध्यप्रदेश से कई नेता और कार्यकर्ता 15 जून के बाद वहां जाएंगे।
होशंगाबाद से आदाब खान की रिपोर्ट।