जन अभियान परिषद की जिला स्तरीय टीम द्वारा किया गया ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण।
ग्रामीणों को टीकाकरण करवाने एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु किया गया प्रेरित।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की जिला स्तरीय टीम जिला समन्वयक डॉक्टर सुप्रिती यादव के साथ ग्रामों के भ्रमण पर पहुंचे। ग्राम भाट पटेरिया में नाली निर्माण का कार्य कर रहे मजदूरों से चर्चा कर टीकाकरण हेतु उन्हें प्रेरित किया गया एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी दी गई।
ग्राम मनियाखेड़ी सरपंच से संपर्क किया गया ग्राम की आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी के साथ मिलकर ग्राम का भ्रमण किया गया। अंकुर कार्यक्रम के तहत पौधारोपण हेतु एप डाउनलोड कर सभी को प्रेरित किया गया एवं टीकाकरण हेतु जानकारी दी गई। ग्राम पानतलाई में युवाओं की टीम को समाज कार्य के लिए आगे आने एवं वायुदूत ऐप अपलोड कर पौधारोपण करने के लिए जानकारी दी गई। छिदगांव में पीपल का पौधा रोपित कर सभी युवाओं को पौधारोपण कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया कनगांव में सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुनील राजपूत सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर टीकाकरण करने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में कोरोना वॉलिंटियर्स श्रीमती कमला सोनी श्री दीपांशु सोनी आदि उपस्थित रहे। रेलवे कॉलोनी के टीकाकरण सेंटर का अवलोकन किया गया एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती गीता पांडे के सहयोग से पौधा वितरण करते हुए पौधारोपण किया गया।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।