कृषि विवि में नियुक्ति पर BJP में ही सवाल, पीएम को चिट्ठी।बी

कृषि विवि में नियुक्ति पर BJP में ही सवाल, पीएम को चिट्ठी।बी

बांदा से अमर सिंह पप्पू यादव की रिपोर्ट।

उत्तरप्रदेश के बांदा कृषि विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर बड़ी संख्या में एक जाति विशेष के लोगों खासकर ठाकुर समुदाय की नियुक्तियां किए जाने को लेकर सत्तापक्ष से लेकर विपक्ष तक ने मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी विधायक ने तो पूरे मामले के लिए प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक को पत्र लिखकर जांच की मांग उठाई है। बांदा विश्वविद्यालय में 15 में से 11 ठाकुरों को नियुक्ति बीजेपी विधायक ने पीएम मोदी को लिखा पत्रविपक्ष ने सरकार पर लगाया जातिवाद का आरोप उत्तरप्रदेश में अखिलेश सरकार के दौरान बीजेपी सरकारी नियुक्तियों पर सवाल खड़े करने से लेकर पुरस्कार वितरण तक में सपा पर जातिवाद का आरोप लगाती रही। बीजेपी नेता से लेकर कार्यकर्ता, सड़क से लेकर विधानसभा तक सपा को यादववाद के मुद्दे पर घेरते रहे हैं, लेकिन अब उसी जातिवाद के आरोप में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर भी सवाल किए जा रहे हैं।

Question in BJP on appointment in Agriculture University, letter to PM.B

बांदा कृषि विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर बड़ी संख्या में एक जाति विशेष के लोगों की नियुक्तियां किए जाने को लेकर बीजेपी विधायक ने ही इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिसके बाद मंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि उत्तरप्रदेश के बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने 20 प्रवक्ताओं की भर्तियां की गई हैं, जिसका रिजल्ट 1 जून को घोषित किया गया है। इसमें जिनमें 18 सामान्य वर्ग और दो ईडब्लूएस कोटे की थीं. विश्वविद्याय प्रशासन ने 15 पदों पर भर्तियां की हैं, जिनमें से 11 पदों पर सामान्य वर्ग में एक ही जाति विशेष यानी ठाकुर समुदाय लोगों का चयन किया गया है। इसके अलावा बाकी चार पदों में से एक ओबीसी, एक अनुसूचित जाति, एक भूमिहार और एक मराठी समुदाय से शामिल हैं। नियुक्त हुए कर्मचारी प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।

Question in BJP on appointment in Agriculture University, letter to PM.B

बांदा कृषि विश्वविद्यालय में सामान्य वर्ग से चयनित हुए 15 प्रवक्ताओं में 11 ठाकुर समुदाय के भर्ती किए जाने के लेकर विवाद छिड़ गया है। सत्ता पक्ष के ओबीसी विधायक से लेकर विपक्ष तक ने मोर्चा खोल दिया है। बांदा के तिंदवारी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति ने प्रधानमंत्री से लेकर सीएम योगी तक से शिकायत की है। वहीं, पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज ने भी उनको अपने निशाने पर लिया है।बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की है। विधायक ने पत्र में कहा कि बांदा कृषि विश्वविद्यालय में जो प्रवक्ता के पद पर हुई नियुक्त की गई है, उसमें आरक्षण रोस्टर का नियमों का अनुपालन नहीं किया गया है।

Question in BJP on appointment in Agriculture University, letter to PM.B

बांदा से अमर सिंह पप्पू यादव की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *