पिछले सत्र जब निरीक्षण के लिए आया था तब आपसे कोटना बनाने के लिए कहा था- राजेश्री महन्त।

पिछले सत्र जब निरीक्षण के लिए आया था तब आपसे कोटना बनाने के लिए कहा था- राजेश्री महन्त।

कोरोना महामारी के संक्रमण काल में भी हमारे आयोग के अधिकारियों ने अनुदान जारी किया।

विषम परिस्थितियों में आयोग के अधिकारियों को भी असुविधायें हुई।

जांजगीर चांपा से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट।

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास महाराज पीठाधीश्वर श्री शिवरीनारायण मठ ने आज दिनांक 17 जून 2021 को जांजगीर चांपा जिले के दो अलग अलग स्थानों पर संचालित गौशालाओं का निरीक्षण किया।

The officers of the Commission were also inconvenienced in adverse circumstances.
The officers of the Commission were also inconvenienced in adverse circumstances.

सबसे पहले राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास महाराज नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम दुरपा में जय मां शबरी गौशाला समिति द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने संचालन समिति के अध्यक्ष से पूछा कि पिछले सत्र जब यहां निरीक्षण के लिए आए थे। तब आपसे कोटना बनाने के लिए कहा था अब तक आपने बनाया नहीं है? यह सुनकर संचालक सन्न रह गया कि एक साल पहले कही गई बातें इन्हें याद कैसे है?

The officers of the Commission were also inconvenienced in adverse circumstances.

उन्होंने अपने छोटे-छोटे कोटना को दिखाया। तब राजेश्री महन्त जी ने उनसे पूछा कि 198 गौवंशी इतने छोटे कोटना में चारा कैसे प्राप्त करते हैं? यह सुनकर उसने यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया।

The officers of the Commission were also inconvenienced in adverse circumstances.

इसके पश्चात राजेश्री महन्त जी महाराज चांदी पहाड़ आश्रम गौ सेवा समिति गोवाबंद पहुंच कर गौशाला का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बरसात के पूर्व गौ माताओं पर टीकाकरण पूर्ण होने की जानकारी ली तथा यह पूछा कि डॉक्टर गौ माताओं के इलाज के लिए समय पर आते हैं या नहीं? उन्होंने अपने संदेश में कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण काल में भी गौ सेवा आयोग के अधिकारियों ने अच्छा कार्य किया।

The officers of the Commission were also inconvenienced in adverse circumstances.

विषम परिस्थितियों का प्रभाव उन पर भी पड़ा। हमारे बीच से अनेक अधिकारी कर्मचारी दिवंगत हुए किंतु इन सब के बाद भी आयोग का कार्य निरंतर संचालित होता रहा। हमारा उद्देश्य ही गौ माता की सेवा करना है। छत्तीसगढ़ सरकार की द्वारा गौ माताओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विशेष प्रयत्न किया जा रहा है। इसका अच्छा परिणाम भी हम सबके बीच में देखने को मिल रहा है। राजेश्री महन्त जी महाराज पामगढ़ विश्राम गृह में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों से भेंट मुलाकात कर शासन के द्वारा संचालित योजनाओं के उचित क्रियान्वयन के संदर्भ में जानकारी ली।

The officers of the Commission were also inconvenienced in adverse circumstances.

राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास महाराज ग्राम रसोटा के मृतक परिवार के कार्यक्रम में भी शामिल हुए एवं शोक संवेदना व्यक्त की। इन अवसर पर विशेष रूप से जिला पंचायत जांजगीर चांपा के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जनपद पंचायत बलौदा के अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैया राठौर, जनपद सदस्य कमलेश सिंह, पूर्णेन्द तिवारी, अधिवक्ता प्रमोद सिंह, मनोज मित्तल, बसंत अग्रवाल, हर प्रसाद साहू, पामगढ़ के एसडीएम करुण डहरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल के कौशिक, तहसीलदार जयश्री पथे, कृषि विस्तार अधिकारी एफआर साहू, थाना स्टाफ पामगढ़ तथा कल्याण सिंह बर्मन, बंटी थवाईत, एचपी खरे, सरपंच कविता नरेंद्र तिवारी, चुन्ना सिंह, आकाश यादव, अरविंद मिश्रा, सुशील साहू, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

The officers of the Commission were also inconvenienced in adverse circumstances.

जांजगीर चांपा से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *