कमरतोड़ बेतहाशा बढ़ती मंहगाई को लेकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को प्रसारित कर सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध दर्ज।

कमरतोड़ बेतहाशा बढ़ती मंहगाई को लेकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को प्रसारित कर सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध दर्ज।

बेमेतरा छत्तीसगढ़ से नीलकपूर घिवरे की रिपोर्ट।

नवागढ। नवागढ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़ के अध्यक्ष श्री रामेश्वर साहू के नेतृत्व में कमरतोड़ बढ़ती मंहगाई के विरोध में केंद्र की जनविरोधी मोदी सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन, विरोध प्रदर्शन, चक्काजाम का कार्यक्रम किया।ब्लॉक अध्यक्ष श्री रामेश्वर साहू ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कड़ी आलोचना करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा है कि पेट्रोल, डीजल की कीमतों ने लोगों की कमरतोड़ दी है। इस तरह बढ़ती मंहगाई से देश वासियों के लिए जीना दूभर हो गया है। एक तरफ कोरोना और दूसरी तरफ महगांई बुनियादी ढांचे को खोखला कर रही हैं। देश के अलग अलग हिस्सों में पेट्रोल ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच चुका है। बार बार मूल्य वृद्धि केंद्र की मोदी सरकार मंशा समझ से परे है। मोदी सरकार के द्वारा पिछले 7 सालो में जिस प्रकार से मंहगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है, उससे आज देश के गरीब, निम्न तथा माध्यम वर्ग के लोगों का जीना दूभर कर दिया है। मंहगाई ने इस तरह लोगो की कमर तोड़ दी है। मंहगाई की मार से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण वैसे ही गरीबों पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा है, ऊपर से महंगाई की मार। यह केंद्र की मोदी सरकार की गरीब विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। आज इस दौर में देश का आमजन मंहगाई से काफी परेशान और दु:खी है। केंद्र की मोदी सरकार को अब गरीबों का क्या ध्यान है। आप कब तक करेंगे अत्याचार और हम कब तक सहेंगे मंहगाई की मार, बस करो मोदी सरकार, मोदी हो गए पूरे फेल,100 रूपये का पेट्रोल, 200 रूपये का सरसो तेल।

Congress registered a protest against the anti-people policies of the central government regarding rising inflation.

प्रवक्ता श्री रितेश तिवारी ने कहा कि बेतहाशा बढ़ती मंहगाई के विरोध में कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करके भाजपा की मोदी सरकार को कुम्भकरण की नींद से जगाने का प्रयास कर रही है। केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में प्रदेश सचिव विजय बघेल, प्रभारी महामंत्री खेमन टंडन, ब्लॉक उपाध्यक्ष संजीव पिंटू अनंत, हेमंत साहू, प्रवक्ता रितेश तिवारी, इलियास खान, दिनेश बघेल, ज्ञानदास रात्रे, जिला सचिव संतोष साहू, पार्षद नैना कुर्रे, हेमंत सोनकर, रतन दिवाकर, एल्डरमैन रूप प्रकाश यादव, अमित जैन, वीरेंद्र जायसवाल, महामंत्री रामनिहोरा सेन, मनोहर वैष्णव, दिनेश तिवारी, संतोष देवांगन, रामभजन साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, जनपद सदस्य अश्विनी डाहीरे, जिला सचिव द्वारिका सोनवानी, सचिव महेश कुर्रे, अश्विनी अनंत, मोहित गर्ग, कृष्णा, सरपंच समेसर, सरपंच मनीष साहू, मोहरदास दिवाकर, विश्वराज साहू, तुलसी साहू, एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम जैन, मीडिया प्रभारी झूलेलाल ध्रुव, शिवनारायण साहू, रनबोड़ सरपंच, राजेश कुमार, भगवती, रुस्तम टंडन, अजय सिन्हा,अंशु केसरवानी, संतराम साहू, हंसराज गोनर्ड, धीरेन्द्र साहू, तीरथ राम साहू, अशोक वर्मा, संतोष सेन, टी आर साहू, गौकरण सिन्हा, आनंद कुर्रे, जयजयराम साहू, चिंता साहू, युकां विधानसभा संयोजक अजय यादव, नारायण घृतलहरे, परस राम, रविकुमार जोशी, कमलेश ध्रुव, उत्तम नेताम, संतोष डाहिरे, शिव खरे, रामकुमार निषाद, नरोत्तम निषाद, नीलकंठ कोशले, विजय साहू, लालाराम नेताम, संतोष सेन, हमेश्वर कुर्रे सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Congress registered a protest against the anti-people policies of the central government regarding rising inflation.

बेमेतरा छत्तीसगढ़ से नीलकपूर घिवरे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *