बाबा काल भैरव जी की शोभायात्रा एवं श्रृंगार का आयोजन 12 जुलाई को।

बाबा काल भैरव जी की शोभायात्रा एवं श्रृंगार का आयोजन 12 जुलाई को।

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

वाराणसी। स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी के तत्वावधान में सन् 1954 से निकाली जाने वाली बाबा श्री काल भैरव जी के स्वर्ण रजत प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा एवं श्रृंगार का आयोजन आषाढ़ सुदी द्वितीय तदनुसार 12 जुलाई 2021 दिन सोमवार को होना निश्चित है।

The procession and makeup of Baba Kal Bhairav ​​ji organized on 12th July.

इस संदर्भ में रविवार को दारानगर स्थित नंद भवन में आयोजित बैठक में कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद किशोर कुमार सेठ ने कहा कि कोविड-19 नियमों के अनुरूप सभी कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे। यदि प्रशासन से अनुमति प्राप्त होती है, तो भव्य शोभायात्रा आयोजित की जाएगी। श्री किशोर सेठ ने आगे कहा कि मंदिर में भव्य श्रृंगार पर पूजन संपन्न की जाएगी। प्रशासन से अनुमति प्राप्त करने के लिए कमेटी के उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद एडवोकेट, सुरेंद्र कुमार सेठ तथा विशाल सेठ को दायित्व सौंपा गया। बैठक में कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई।

The procession and makeup of Baba Kal Bhairav ​​ji organized on 12th July.

बैठक के अंत में स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गणेश सेठ, कमेटी के मंत्री शैलेश वर्मा के बड़े भाई मारकंडेय वर्मा जी, कमेटी के आय-व्यय निरीक्षक भगवान दास सेठ एडवोकेट की माताजी के विगत दिनों हुए निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक का संचालन महामंत्री श्याम कुमार सर्राफ एवं धन्यवाद ज्ञापन शोभायात्रा मंत्री राजू वर्मा ने दिया। बैठक में मुख्य रूप से सलाहकार मंडल सदस्य पूर्व पार्षद रविशंकर सिंह, कमल कुमार सिंह, अनुज गौतम, दुर्गा प्रसाद एडवोकेट, घनश्याम सेठ बच्चा, शैलेश वर्मा, विष्णु सेठ, प्रताप सिंह, अवधेश सेठ, सुरेंद्र सेठ एडवोकेट, विशाल सेठ एडवोकेट, संदीप सेठ, महेश सिंह, भगवानदास सेठ एडवोकेट, जितेंद्र सेठ, किशन सेठ, संजय वर्मा, महेश सिंह, सत्येंद्र वर्मा, भुवन नारायण सिंह, मनोज सेठ, सीताराम सेठ, विक्रम सिंह, रितेश सेठ आदि उपस्थित रहे।

The procession and makeup of Baba Kal Bhairav ​​ji organized on 12th July.

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *