बैंक मैनेजर हत्या से संबंधित दो अभियुक्त पुलिस और क्राइम ब्रांच ने किए गिरफ्तार।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
थाना फूलपुर पुलिस, क्राइम ब्रांच टीम के संयुक्त प्रयास से बैंक मैनेजर हत्या से संबंधित दो अभियुक्त 25,000 रुपये ईनामिया सतपाल पासवान 50,000 रुपये इनामिया आर्यन पाण्डेय उर्फ राजू पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया। दिनाँक 09 जून 2021 को लगभभग 6.20 बजे सायं पीएनबी बैंक शाखा करखियावं थाना फूलपुर जनपद वाराणसी के बैंक मैनेजर श्री फूलचन्द राम निवासी ग्राम कुसिया थाना जलालपुर जनपद जौनपुर की स्कार्पियो सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने के सम्बन्ध में थाना फूलपुर,जनपद वाराणसी ग्रामीण में मुख्य अपराध क्रमांक 188/2021 धारा 364/302 भारतीय दण्ड विधान का अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना प्रभारी निरीक्षक श्री दुर्गेश कुमार मिश्र द्वारा की जा रही है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए त्वरित अनावरण हेतु प्रत्येक बिन्दु पर गहराई से छानबीन करते हुए विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किये गये हैं।
अभियोग उपरोक्त का अनावरण दिनाँक 13 जून 2021 को किया जा चुका है। जिसमें अतुल कुमार विश्वकर्मा पुत्र श्रीलाल बहादुर विश्वकर्मा, अतुल कुमार सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासीगण ग्राम रमईपुर, थाना फूलपुर जनपद वाराणसी, मुकेश पाल पुत्र हेमराज पाल निवासी ग्राम बलरामपुर थाना बड़ागाँव वाराणसी, संजय कुमार पटेल पुत्र अशोक कुमार पटेल निवासी ग्राम फूलपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी, शिवा श्रीवास्तव उर्फ आदेश श्रीवास्तव पुत्र सुधीर श्रीवास्तव निवासी लहरतारा थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी, सुनील कुमार पटेल पुत्र प्रेम प्रसाद पटेल निवासी ग्राम फूलपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण तथा मुकदमा उपर्युक्त में धारा 364 भारतीय दण्ड विधान की घटोत्तरी और धारा 394, 406, 420, 411,120 बी भारतीय दण्ड विधान की बढोत्तरी किया गया दिनाँक 16 जून 2021 को अभियुक्तगण अरुण मिश्रा पुत्र जनार्दन मिश्रा निवासी ग्राम सरौदा मिश्रौली थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ, राहुल तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी निवासी ग्राम दौडसर थाना मरदह जिला गाजीपुर, विकाश गौड़ पुत्र राम लक्ष्मण गौड़ निवासी भीखनपुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर, नितेश सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी ग्राम बरहट थाना शादियाबाद जनपद-गाजीपुर, अलोक राय पुत्र कमलेश राय निवासी कटघरा महलो थाना मधुबन जनपद मऊ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
घटना में शेष अभियुक्तगण सतपाल पासवान पुत्र विशाल पासवान निवासी ग्राम सिरोही थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर, राजू पंडित निवासी बभनौली थाना सादियाबाद जिला गाजीपुर, धीरेन्द निवासी सुरहुरपुर थाना सादियाबाद गाजीपुर की गिरफ्तारी शेष थी। इस सन्दर्भ में दिनाँक 21 जून 2021 को अधीक्षक ग्रामीण के अभियान तलाश वांछित, पुरस्कार घोषित अपराधी में प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम के क्षेत्र में मामूर थे कि सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा के शेष वांछित अभियुक्त कहीं दूर भागने की फिराक में जनपद में आसपास ही छुपे हैं। मुखबिर खास की सूचना पर 25000 रुपये का इनामिया अभियुक्त सतपाल पासवान पुत्र विशाल पासवान निवासी सिरोही थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। सतपाल पासवान ने बताया कि उसने राजू पंडित को उसके माँगने पर घटना में शामिल होकर अपना मोबाइल दिया था जिससे राजू ने घटना में शामिल धीरेन्द सिंह को फोन किया और घटना के बारे में बताया। धीरेन्द्र सिंह स्कार्पियो गाड़ी लेकर आया था जिसको नितेश चला रहा था। उस पर धीरेन्द्र सिंह विकास गौड़ बैठे थे। आलोक राय और राहुल तिवारी ने प्लान बनाया उसे और अरूण मिश्रा फोन देने और मदद करने के एवज मैनेजर से लूटे पैसे में से कुछ देने को कहा था हम लोग सन्दहा तिराहे तक आये थे। हम लोगों ने वहीं पर बीयर भी पी थी। प्लान के मुताबिक नितेश, विकास, धीरेन्द्र सिंह, राजू पण्डित स्कार्पियो से चले गये थे। राजू पंडित के पास पिस्टल और धीरेन्द्र और विकास के पास तमंचा था। वह दोनों राजू पंडित और धीरेन्द्र सिंह शहर में कही छिपे हुए हैं।
सूचना को विकसित करते हुए दिनाँक 22 जून 2020 को मुखबिर के आधार पर प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्री दुर्गेश कुमार मिश्र की संयुक्त टीम द्वारा 50 हजार का इनामी घटना का मुख्य अभियुक्त राजू पाण्डेय उर्फ राजू पंडित पुत्र विनोद पाण्डेय निवासी बभनौला थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को मय आलाकत्ल 32 बोर पिस्टल 4 अदद जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त की निशानदेही से बैंक मैनेजर से लूटी गई रकम 12 लाख 50 हजार रूपये जो उसने छिपा के रखी थी बरामद कर ली गई। नोटों के पैकेट में पंजाब नेशनल बैंक मड़ियाहूँ की स्लिप लगी हुयी है तथा बैंक मैनेजर का आई कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद किया गया है। राजू पंडित ने पूछताछ पर बताया कि उसका नाम आर्यन पाण्डेय उर्फ राजू पाण्डेय उर्फ राजू पंडित है। उसे राहूल तिवारी और आलोक राय ने प्लान बनाकर बताया था कि फूलपुर में बैंक मैनेजर से करीब 50 लाख रूपये की फ्राड की डील हुई है। किसी तरह से पैसा निकलने न पाये लूट कर लाना है वहाँ आपको मुकेश पाल मिलेगा जो घटना की तैयार कर के रखा है। योजना के तहत उसने अपनी पिस्टल के साथ धीरेन्द्र सिंह द्वारा लायी गयी स्कार्पियो में सवार होकर जिसे नितेश चला रहा था फूलपुर कैथोली तिराहा आया यहां पर बैंक मैनेजर के साथ आलोक राय का एक आदमी मुकेश पाल मौजूद था। बैंक मैनेजर स्कार्पियो गाड़ी में बैठा था और उसके पास पैसे रखे थे। मुकेश पाल के प्लान के हिसाब से हम मुकेश पाल और धीरेन्द्र सिंह मैनेजर की स्कार्पियो में पीछे बैठ गये थे और हमारी गाड़ी में बैंक मैनेजर के साथ मुकेश पाल के द्वारा लाये गये फ्राड करने वाले सुनील पटेल और अतुल विश्वकर्मा बैठ गये। मुकेश पाल ने बताया कि मैनेजर की गाड़ी को चला रहा संजय पटेल भी अपना ही आदमी है। जब गाड़ी जौनपुर वाले हाइवे पर पहुँची तो धीरेन्द्र सिंह के इशारे पर उसने बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दिया और जल्दी में नोटों से भरा एक बैग लेकर हम और धीरेन्द्र सिंह फरार हो गये थे। हमने नोटों की गड्डी की गिनती नहीं की थी धीरेन्द्र सिंह उसमें से कुछ गड्डी निकाल कर ले गया। कुछ गड्डी हमने निकाल लिये जिनमें आलोक राय, विकास गौड़ और नितेश को भी गड्डी दी थी। बाकी पैसा जस का तस हमने छिपा कर रख दिया था जो आपने बरामद कर लिया।
इस प्रकार घटना के सम्पूर्ण अनावरण और विवेचना से स्पष्ट हुआ कि राजू पंडित पुत्र विनोद पाण्डेय निवासी उपरोक्त शूटर रहा है और बैंक मैनेजर की राजू पंडित ने ही हत्या की है और धीरेन्द्र सिंह के साथ पैसा लेकर फरार हो गया। राजू पंडित को मुकदमा उपरोक्त की धारा 302, 394, 411, 420, 406, 120बी भारतीय दण्ड विधान के साथ पिस्टल बरामदगी पर अलग से मुख्य अपराध संख्या 199/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। शेष अभियुक्त धीरेन्द्र सिंह को शीघ्र गिरफ्तार कर शेष रकम की बरामदगी की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सतपाल पासवान पुत्र विशाल पासवान निवासी ग्राम सिरोही थाना नन्दगंज गाजीपुर, आर्यन पाण्डेय उर्फ राजू पाण्डेय उर्फ राजू पंडित पुत्र विनोद पाण्डेय निवासी ग्राम बभनौली थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर।
अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग-
मुख्य अपराध संख्या 188/2021 धारा 302, 394, 411, 420, 406, 120बी भारतीय दण्ड विधान थाना फूलपुर वाराणसी, मुख्य अपराध संख्या 199/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फूलपुर जनपद वाराणसी।
सामान बरामदगी का विवरण-
कैश 12 लाख 50 हजार रूपये, पिस्टल एक अदद 32 बोर, 4 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, एक अदद मोटर साइकिल आपाचे सफेद रंग, एक अदद पैन कार्ड, एक अदद आई कार्ड।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
निरीक्षक बिपिन राय के नेतृत्व में क्राइम टीम गाजीपुर, निरीक्षक अश्वनी चतुर्वेदी के नेतृत्व में क्राइम टीम वाराणसी ग्रामीण, निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना फूलपुर की टीम।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।