हरदा जिले ने 4600 के लक्ष्य के विरूद्ध 8650 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगा कर 188 प्रतिशत की उपलब्धी प्राप्त की।
हरदा जिले में आज दिनांक तक कुल 1,12153 लोगों को लग चुका है कोरोना का टीका।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
गुरुवार को जिले के 40 टीकाकरण केंद्रों पर लगाया जाएगा कोरोना का टीका।
हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुधीर जैसानी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत हरदा जिले में 73 टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना का टीका लगाया गया। कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत हरदा जिले को 23 जून को राज्य स्तर से 4600 टीके लगाने का लक्ष्य दिया गया था। हरदा जिले में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, सभी समाज के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से जिले में 4600 के लक्ष्य के विरूद्ध 8650 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया गया है, जो कि निर्धारित लक्ष्य का 188 प्रतिशत है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना टीकाकरण महाअभियान में 24 जून 2021 दिन गुरूवार को हरदा जिले में 40 स्थानो पर कोवेक्सीन कोरोना का टीका लगाया जावेगा।
हरदा शहरी क्षेत्र में 08 स्थानों पर
कृषि उपज मंडी हरदा, नार्मदीय धर्मशाला हरदा, खेडीपुरा मस्जिद हरदा, गुर्जर बोर्डिंग हरदा, मानपुरा स्कूल हरदा, छोटी हरदा स्कूल परिसर, होलीफेत स्कूल कालेज हरदा, रैन बसेरा बस स्टेन्ड हरदा।
विकासखंड खिरकिया में 11 जगहों पर
कृषि उपज मण्डी खिरकिया, शासकीय विष्णु राजोरिया महाविद्यालय खिरकिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराली, ग्राम पंचायत कुडावा, ग्राम पंचायत कालधड, ग्राम पंचायत आमासेल, ग्राम पंचायत पहनपाट, राधास्वामी केन्द्र चारूवा, ग्राम पंचायत नीमसराय, ग्राम पंचायत जिनवानियाॅं, ग्राम पंचायत गोमगांव।
विकासखंड टिमरनी में 13 स्थानों पर
नीलामी हाॅल वन विभाग टिमरनी, नगर पालिका माध्यमिक शाला टिमरनी, गुर्जर छात्रावास टिमरनी, ग्राम पंचायत भवन नजरपुरा, पाॅलीवाल स्कूल रहटगाॅव, ग्राम पंचायत भवन करताना, उपस्वास्थ्य केन्द्र पोखरनी, ग्राम पंचायत आलमपुर, ग्राम पंचायत निमाचाखुर्द, ग्राम पंचायत भवन छीपानेर, ग्राम पंचायत भवन बिच्छापुर, ग्राम पंचायत भवन धौलपुर कला, राधास्वामी सतसंग आश्रम छिदगांव तमोली।
तहसील हंडिया में 08 स्थानों पर
उप स्वास्थ्य केन्द्र.खामापडवां, उप स्वास्थ्य केन्द्र झाडपा, उप स्वास्थ्य केन्द्र बैडी, आंगनबाड़ी केन्द्र रोलगांव, उप स्वास्थ्य केन्द्र कनारदा, ग्राम पंचायत नांदरा, ग्राम पंचायत हंडिया, ग्राम पंचायत अबगांवखुर्द।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।