सघन आदिवासी क्षेत्र में चार सालों में शौचालय पूरा नहीं बन पाया।
चांदनी बिहारपुर से उपेन्द्र सिंह पोया की रिपोर्ट।
सुरजपुर ज़िले में दूरस्थ क्षेत्र चाँदनी बिहारपुर आदिवासी अंचल क्षेत्र ग्राम पंचायत रसौकी में गांव के लोगों के लिए शौचालय न रहने से ग्रामीण एक किलोमीटर दूर जाकर शौच करते हैं। रसौकी गाँव के शौचालय का भी बुरा हाल है।
2017-18 से रसौंकी में शौचालय बनना शुरू हुआ था लेकिन अभी तक बना नहीं। शौचालय के लिए भटक रहे ग्रामीण। गांव की बहू बेटियाँ भी कहीं दूर नदी, नाले, पहाड़ की तरफ जाते हैं। वैसे ही यह इलाका जंगली जानवरों से भरा पड़ा है। यहां अक्सर जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है।
इस इलाके में आए दिन जंगली जानवरों का आतंक बना रहता है और लोगों पर जानवरों के हमले होते रहते हैं। इसीलिए भारत सरकार के समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों के लिए शौचालय आवश्यक है।
चांदनी बिहारपुर से उपेन्द्र सिंह पोया की रिपोर्ट।