अजय यादव ने छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार की तारीफों के बांधे पुल।

अजय यादव ने छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार की तारीफों के बांधे पुल।

बेमेतरा छग से नील कपूर घिवरे की रिपोर्ट।

नवागढ़। विधानसभा संयोजक अजय यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के द्वारा जो काम किया जा रहा वो बेहतरीन है। इसकी तुलना सात साल मोदी सरकार से किया जाए तो मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड खराब नजर आता है। एक तरफ पेट्रोल डीजल, गैस के दाम एवं महंगाई बढ रही है तो दूसरी ओर बेरोजगारी। भूपेश बघेल सरकार को देखा जाए तो कर्जमाफी के बाद दूसरा सबसे बड़ा फैसला फैसला कांग्रेस सरकार ने लिया। बस्तर के लोहंडीगुड़ा में टाटा संयंत्र के लिए अधिकृत की गई आदिवासी किसानों की जमीनों की वापसी का। यह ऐसा फैसला था जो लीक से हटकर था। कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में कुल 36 वादे किए थे उसमें से 26 वादों को भूपेश सरकार ने अपने आधे कार्यकाल में पूरा कर लिया है। इन ढाई सालों में से आधे से अधिक का समय तो कोरोना महामारी से निपटने में लग गया। उसके बाद भी यह उपलब्धि बहुत बड़ी है। ऐसे दौर में जब देश का किसान अपनी फसल की भरपूर कीमत और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए महीनों से सड़क पर है। छत्तीसगढ़ की सरकार अपने राज्य के किसानों की उपज की खरीदी समर्थन मूल्य में करने के साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से उन्हें प्रति एकड़ अतिरिक्त सहायत देकर अपने जन घोषणा पत्र में किए गए धान की कीमत 2,500 रुपए देने के वायदे को निभा रही है। वन क्षेत्रों में काबिज लोगों को को वन अधिकार पट्टा के साथ तेंदूपत्ता श्रमिकों को मानदेय 2,500 से बढ़ा कर 4,000 रुपए किया जाना या फिर लघु वनोपज की खरीदी का दायरा बढ़ाना यह ऐसे काम हैं जिसने समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति के जीवन स्तर को प्रभावित किया है। नरवा गरवा घुरवा बारी के साथ गोधन न्याय योजना ऐसी योजना है जिसमें छत्तीसगढ़ में ग्रामीण आबादी को स्वावलंबी बनाया है। इसके साथ ही मनरेगा से अधिक लोगों को काम उपलब्ध करवाया है। 5 डिसमिल से कम जमीनों की रजिस्ट्रियों को खोलना, 400 यूनिट तक बिजली के दाम आधे किए जाने निम्न वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिली है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के भूपेश सरकार के द्वारा गाड़े गए मील के पत्थर हैं। जिनका अनुसरण भविष्य की कई राज्य सरकार भी करेंगी। राज्य में बंद पड़े सरकारी नौकरी के द्वार युवाओं के लिए खोलना और उनके रोजगार के नए अवसर तलाशना बड़ी चुनौती है। कांग्रेस सरकार में इस दिशा में ठोस प्रयास शुरू किया स्कूलों में 14,580 शिक्षकों की भर्ती पूरी हो गई है। स्कूलो में बच्चों के गाने के साथ उनकी जॉइनिंग दी जाएगी। एक दिन में 75,000 टेस्टिंग एवं एक दिन में 3,00,000 टीका लगाना एवं अन्य कार्य भूपेश बघेल सरकार की एक विकासवादी चेहरा एवं कर्तव्य निष्ठा को दर्शाती है।

Ajay Yadav tied bridges in praise of Bhupesh Sarkar in Chhattisgarh.

बेमेतरा छग से नील कपूर घिवरे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *