मुख्यमंत्री से डॉ.शांति कुमार ने मछुआ समाज हितार्थ चर्चा के लिए समय मांगा।

मुख्यमंत्री से डॉ.शांति कुमार ने मछुआ समाज हितार्थ चर्चा के लिए समय मांगा।

शिवरीनारायण से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट।

शिवरीनारायण। राज्य मत्स्य विकास सलाहकार मंडल छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व सदस्य डॉ.शांति कुमार कैवर्त्य ने मछुआ समाज के हितार्थ ग्यारह मुद्दों पर चर्चा सहित समाधान के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मछुआ समाज के सात सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल के मुलाकात हेतु उन्हें ज्ञापन भेजकर 05 जुलाई 2021तक का समय मांगा है।

मुख्यमंत्री को प्रेषित इस ज्ञापन में मुख्य रूप से उल्लेख किया गया है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के पूर्व दुर्ग जिले के अंजोरा में आयोजित मछुआ जन जागरण सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आरक्षण के समान मछुआ समाज को आरक्षण देने की घोषणा की थी। जिसकी सहमति अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने भी दी है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी अनेक अवसरों पर मुख्यमंत्री ने तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने बलौदाबाजार भाटापारा जिले के भटगांव में मछुआ समाज को आरक्षण की घोषणा की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ के अध्यक्ष श्री एमआर निषाद को फरवरी 2019 के विधानसभा सत्र की समाप्ति के पश्चात आगामी विधानसभा सत्र के दौरान मछुआ समाज को आरक्षण देने का विश्वास भी दिलाया है।इसी मुद्दे पर मछुआ समाज के प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से विशेष से चर्चा करेंगे।

इसके अतिरिक्त इस प्रतिनिधि मंडल द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की मछुआ नीति में मछुआ से तात्पर्य में उल्लेखित शब्दों के स्थान पर मछुआ समाज की जातियों को स्थापित करने, मछुआ समाज के व्यक्तियों को ही रेत खदानों के लीज का अधिकार देने, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु दिए जाने वाले श्रीमती बिलासा बाई केंवटीन सम्मान की राशि एक लाख रूपये से बढ़ाकर पांच लाख रूपये करने तथा बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट स्थल पर वीरांगना माता बिलासा देवी की घुड़सवाररत् भव्य प्रतिमा स्थापित कराने, प्रदेश के शासकीय मत्स्य महाविद्यालय कवर्धा में मछुआ समाज के छात्र-छात्राओं के प्रवेश हेतु आरक्षित सीटों में वृद्धि करने, डिग्री पश्चात उनकी नौकरी सेवा सुनिश्चित करने, नदियों में बांध, पुल आदि बनने पर प्रभावित मछुआ समाज के व्यक्तियों को प्रतिमाह पेंशन राशि या रोजगार उपलब्ध करवाने, जल-पर्यटन में नौका विहार आदि हेतु नौका चालक आदि पदों पर मछुआ समाज के व्यक्तियों से ही नियुक्ति करने सहित बिलासपुर में संभागीय मछुआ जन जागरण सम्मेलन में मछुआ समाज को सत्ता में भागीदारी देने की मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा जैसे उल्लेखनीय मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

मुख्यमंत्री को प्रेषित इस महती ज्ञापन की प्रतिलिपि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष श्री राहुल गांधी को 28 जनवरी 2019 को रायपुर में आयोजित किसान आभार रैली में “आम जनता जब चाहे तब मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मिल सकती है” उनके उद्घोषणा के परिपेक्ष्य में मछुआ समाज के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को निर्देशित करने प्रेषित किया है। इसके साथ ही डॉ. कैवर्त्य ने राहुल गांधी के वक्तव्य “मैं जो कहता हूं करके दिखाता हूं ” और सीएम साहब भूपेश बघेल के बयान “कांग्रेस जो कहती है वह करके दिखाती है, जो कहा सो किया और अब होगा न्याय ” जैसी अपनी बतों पर अमल करते हुए मछुआ समाज के हितार्थ इसे चरितार्थ करने का आग्रह इन नेताद्वय से किया है। कौशल्या जन्मभूमि कोसला, शबरीभूमि शिवरीनारायण को प्रसाद योजना में शामिल करने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का मुख्यमंत्री से आग्रह। प्रसाद योजना केंद्रीय सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना है। इसके तहत देश सहित प्रदेशों के तीर्थ स्थलों का कायाकल्प के माध्यम से धार्मिक पर्यटन स्थलों के रूप में संवर्धन व पुनरुद्धार किया जाना है।

इसी दृष्टिकोण से राज्य मत्स्य सलाहकार मंडल के पूर्व सदस्य डॉ.शांति कुमार कैवर्त्य ने मछुआ समाज के आराध्य श्रृंगवेरपुर महाराजा श्री गुहा निषादराज के आत्म बालसखा श्रीराम जी की माता कौशल्या जी की जन्मभूमि कोसला जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ पका प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने सहित माता कौशल्या जी की इस पावन जन्मभूमि कोसला धाम और श्रीराम जी की अनन्य भक्त शिरोमणि माता शबरी की जन्मभूमि, भगवान जगन्नाथ स्वामी की मूलभूमि छ.ग. को धन धान्य से सुवासित करने वाली माता अन्नपूर्णा की पुण्यभूमि तथा ऐतिहासिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक परंपरा की समृद्ध भूमि टेम्पल सिटी शिवरीनारायण में संयुक्त रूप से धार्मिक पर्यटन के विकास हेतु केंद्रीय सरकार कीकीमतमहत्वकांक्षी” प्रसाद-योजना” में शामिल करने के लिए प्रस्ताव भिजवाने पर जोर दिया है। श्रीराम वन गमन पर्यटन परिपथ के रूप में विकसित हो रहे धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में प्रस्तावित श्री राम जी की भव्य मूर्ति स्थल के समीप ही उनके बालसखा श्री गुहा राज निषाद जी की अष्टधातु भव्य प्रतिमा स्थापित कराने तथा छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी” मछुआ आवास योजना” का नाम मछुआ समाज के आराध्यदेव के नाम पर “गुहा निषाद राज मछुआ आवास योजना” रखने का आग्रह मुख्यमंत्री से भेंटकर मछुआ समाज के प्रतिनिधि मंडल करेगी।

शिवरीनारायण से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *