पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया।
बैतूल से मोहम्मद अफ़सर खान की रिपोर्ट।
बैतूल। आगामी त्यौहार ईद उल अजहा के मद्देनजर पुलिस कंट्रोल रूम में दोपहर 2:30 बजे शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें अपर कलेक्टर, एसडीएम सीएल चनाब, एसडीओपी पटेल एवं कोतवाली टीआई संतोष पंद्रे सहित अंजुमन इस्लामिया कमेटी जामा मस्जिद अध्यक्ष सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
कोविड-19 को देखते हुए ईद का त्यौहार मनाए जाने पर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ईद का त्यौहार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया जाए तो वहीं 5 लोग मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे बाकी के लोग ईद के अवसर पर अपने घरों में ही ईद की नमाज पढ़ेंगे।
कोरोना काल को देखते हुए ईद के दिन कब्रस्तान जाने पर भी प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है। सुबह 7:30 बजे मस्जिदों के इमाम के साथ 5 लोग नमाज अदा कर सकेंगे। प्रशासन द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर के उपयोग की सलाह दी गई है।
बैतूल से मोहम्मद अफ़सर खान की रिपोर्ट।