हरदा जिला मुख्यालय पर संविदा कर्मचारियों का आंदोलन शुरू।

हरदा जिला मुख्यालय पर संविदा कर्मचारियों का आंदोलन शुरू।

हरदा से रामजुगल जाट की रिपोर्ट।

हरदा। शासन के समस्त विभागों में संविदा कर्मचारियों को संविदा नीति 05 जून 2018 लागू करते हुए, चरणबद्घ तरीके से नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा अधिकार आंदोलन के बैनर तले दिनांक 08 जुलाई 2021 से तीन दिवसीय काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया। गौर तलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने दिनांक 18 मार्च 2018 को सार्वजनिक रूप से कहा था कि वह मानता हैं कि संविदा की व्यवस्था अन्यायपूर्ण है, वह शोषण की इस व्यवस्था को समाप्त करने के लिए संकलित हैं तथा 1 अप्रैल 2018 को सीएम ने ट्युट भी किया था। नियमितीकरण हेतु 05 जून 2018 जारी की गई मुख्यमंत्री ने 22 नवम्बर 2018 को समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा भी की, किन्तु तीन साल बाद भी नियमितीकरण तो दूर की बात, 5 जून 2018 के अनुसार 90 % मानदेय भी नहीं दिया गया। संविदा कर्मचारी अल्प वेतन में कार्य करने सहित अनेकानेक शोषण के शिकार हो रहे हैं। जिससे संविदा कर्मचारियों में भारी असंतोष व्याप्त है। जिससे 05 जून 2021 को नीति के तीन साल बाद 22 संघों ने नियमितीकरण को लेकर संविदा अधिकार आंदोलन को शुरु करने का निर्णय लिया और 21 जून 2021 को मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को ज्ञापन दे, 15 दिवस में मांग ना मानने पर चरणबद्ध आंदोलन की सूचना दी गई और 4 जुलाई 2021 को संविदा अधिकार आंदोलन प्रबंधन टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चरणबद्घ आंदोलन की चेतावनी दी। जिसके तहत दिनांक 8 जुलाई 2021 से हरदा जिले में समस्त विभागों में संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर और कार्यालय के सामने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

Movement of contract workers started at Harda district headquarters.

दिनांक 12 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम और 13 जुलाई 2021 को कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। प्रमुख रूप से संविदा अधिकार आंदोलन में रमेश सिंह तोमर जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय संविदा कर्मचारी महासंघ हरदा, राधेश्याम जाट जिला अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मचारी अधिकारी संघ, एबी मिर्ज़ा प्रधानमंत्री आवास विकास खण्ड समन्वयक संघ, रमेश सिंह तोमर कृषि संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ, रवीकांत स्वर्णकार ई गवर्नेंस संघ, अभिषेक साहू सामाजिक सुरक्षा मिशन कर्मचारी संघ, सौरभ कोसल पीएचई विकास खण्ड समन्वयक संघ, नितिन नरवरे राजस्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ, विकास पांडे संविदा खेल कर्मचारी संघ, मुकेश विश्वकर्मा सोशल ऑडिट स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन, नितिन वर्मा संविदा लोक सेवा प्रबंधन अधिकारी कर्मचारी संघ, दिनेश चौरसिया सर्व शिक्षा अभियान कर्मचारी संघ, मोहन राजपूत मप्र मोबाइल स्त्रोत सलाहकार विशेष शिक्षक संघ, गणेश भदोरिया महिला बाल विकास आईसीपीएस संविदा कर्मचारी संघ, गबू सिंह राठौर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण डाटा एंट्री ऑपरेटर सह कार्यालय सहायक संघ, प्रेमनारायण जाट जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र संविदा कर्मचारी संघ, सुनील बिल्लौर मप्र आदिवासी वित्त एवं विकास निगम संविदा कर्मचारी संघ, अनिल यादव सर्व शिक्षा सीडबल्यूएसएन छात्रावास कर्मचारी संघ, बबीता दीछित डीआरडीए संविदा कर्मचरी संघ आदि संविदा संघ सम्मिलित हुए हैं।

Movement of contract workers started at Harda district headquarters.

हरदा से रामजुगल जाट की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *