हिन्दू युवा वाहिनी संगठन ने गोरक्षनाथ मन्दिर कार्यालय में किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। काशी अन्नपूर्णा मठ मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी के निधन पर शुक्रवार शाम को हिन्दू युवा वाहिनी संगठन की तरफ से मैदागिन स्थित गोरक्षनाथ मन्दिर कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।
इस दौरान मंडल प्रभारी और वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि काशी अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी जी के देहावसान से अत्यंत दु:ख हुआ है। उनका जाना समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने धर्म और अध्यात्म को समाजसेवा से जोड़कर लोगों को सामाजिक कार्यों के लिए निरंतर प्रेरित किया। 2004 में तत्कालीन महंत त्रिभुवन पुरी के निधन के बाद रामेश्वरपुरी को 17 अक्टूबर 2004 में महानिर्वाणी अखाड़े से संबद्ध श्री अन्नपूर्णा मठ मंदिर की महंती दी गई थी, जिसका उन्होंने बखूबी निर्वाह किया। उनके नेतृत्व में काशी अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र ट्रस्ट निरंतर समाज सेवा क्षेत्र में विस्तार पा रहा था। उनके महंत बनने के समय अन्नक्षेत्र के रूप में ट्र्स्ट का सिर्फ एक प्रकल्प संचालित था। आज शिक्षा, चिकित्सा, स्वावलंबन, वृद्धजन सेवा समेत तमाम कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पाण्डेय, महानगर प्रभारी मनीष मिश्रा, महानगर कार्यवाहक अध्यक्ष अजय सिंह, महानगर मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश जायसवाल, करन विश्वकर्मा, दिवस त्रिपाठी, गुरु प्रसाद, गप्पू सिंह, शिवांशु यादव, शनिदेवडमरू अध्यक्ष विक्रम चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।