जिला सहकारी बैंक एटीएम का शुभारंभ, किसानों को मिलेगा लाभ।

जिला सहकारी बैंक एटीएम का शुभारंभ, किसानों को मिलेगा लाभ।

बेमेतरा से नील कपूर घिवरे की रिपोर्ट।

नवागढ़। संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने विधानसभा मुख्यालय नवागढ़ में एटीएम मशीन के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां जिला सरकारी केंद्रीय बैंक के एटीएम का शुभारंभ कर नये खाताधारक किसानों को पासबुक और एटीएम कार्ड का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि एटीएम मशीन के खुल जाने से किसानों को राहत मिलेगी। जहां किसान लंबी लाइन लगाकर अपने पैसे निकालने के लिए सुबह से शाम तक खड़े रहते है, उन सबको इस एटीएम मशीन के खुल जाने से पैसे निकालने में उनको आसानी होगी।

District Co-operative Bank ATM launched, farmers will get benefit.

सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों के हित में काम करने कटिबद्ध है। पहले के समय से किसानों को धान बेचने हो या खाद बीज की खरीदी हो सभी के लिए मशक्कत करना पड़ता था। किसानों को समय पर खाद और बीच नही मिल पाता था। किसानों की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने क्षेत्र में धान खरीदी केंद्र बढ़ाने के आग्रह को स्वीकार करते हुए पूरे विधानसभा में 17 नवीन धान खरीदी खोले। जिससे किसानों को धान बिक्री करने में समस्या नहीं हुई और समय से पहले ही किसानों की धान बिक्री पूर्ण हो गई। किसानों को खाद और बीज के लिए भटकना नहीं पड़ा। छत्तीसगढ़ सरकार का हर फैसला किसानों के हित को ध्यान में रखकर होता है। छत्तीसगढ़ देश का ऐसा राज्य है जहां किसानों से उनकी धान 2500 रुपये क्विंटल के हिसाब से खरीदा जा रही है। कार्यक्रम में नवीन खाताधारक किसानों को एटीएम कार्ड और पासबुक वितरण की गई। किसानों ने एटीएम खुलवाने के लिए संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे का आभार व्यक्त किया।संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह के साथ कार्यक्रम में अंजली मार्कण्डेय अध्य्क्ष जनपद पंचायत नवागढ़, देवेंद्र साहू विधायक प्रतिनिधि, रामेश्वर साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, राजेंद्र कुमार वारे जिला अधिकारी, मुन्ना तम्बोली अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति नवागढ़, अशोक साहू सदस्य, सोमेंद्र साहू नोडल अधिकारी, आशाराम ध्रुव उपाध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़, हेमंत सोनकर पार्षद, बीरेंद्र जायसवाल एल्डरमेन, रूपप्रकाश यादव एल्डरमेन, अरमान साहू, प्रिंस डहरे, रामभजन साहू सरपंच भिमपुरी, मनीष साहू सरपंच प्रतापपुर, किशन साहू, जगदीश साहू, हेमंत सोनकर, संतोष साहू, संतोष देवांगन, द्वारिका सोनवानी, शिव बंजारे, शांतिलाल साहू, रोहित, सुखसागर साहू, भरत साहू सहित सैंकड़ो किसान उपस्थित रहे।

District Co-operative Bank ATM launched, farmers will get benefit.

बेमेतरा से नील कपूर घिवरे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *