एसपी ने जिले के 26 आरक्षकों को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बनने पर उनकी वर्दी पर लगाईं फीतियां।
हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।
हरदा। आज दिनांक 28 जुलाई 2021 को जिला हरदा में पुलिस विभाग के 26 आरक्षकों को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नति होने पर पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम हरदा में आयोजित समारोह में एसडीओपी हरदा हिमानी मिश्रा, डीएसपी अजाक एसएन सिसोदिया, रक्षित निरीक्षक हरदा अनिल कबरेती एवं थाना प्रभारी कोतवाली, सिविल लाइन, सिराली सहित यातायात एवं लाइन सूबेदार और समस्त स्टाफ के समक्ष प्रधान आरक्षक के पदचिन्ह, फीतियां लगाकर प्रधान आरक्षक पद के दायित्वों के निर्वहन की प्रशासनिक, औपचारिक स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा पदोन्नत हुए पुलिस कर्मियों को विवेचना किट भी प्रदाय की गई और बधाई देने के साथ अब अपने उच्च पद की भूमिका का उचित तरीके से निर्वहन करने एवं मेहनत और लगन से कार्य करने साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने हेतु सभी को दिशा निर्देश दिए गए।
हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।