शंकरपुरी जी महाराज को अन्नपूर्णा मंदिर का महंत पीठाधीश्वर बनने पर पूर्व विधायक अजय राय कांग्रेसजनों ने दी शुभकामनाएं लिया आशीर्वाद।

शंकरपुरी जी महाराज को अन्नपूर्णा मंदिर का महंत पीठाधीश्वर बनने पर पूर्व विधायक अजय राय कांग्रेसजनों ने दी शुभकामनाएं लिया आशीर्वाद।

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

वाराणसी। अन्नपूर्णा मठ मंदिर में 27 जुलाई मंगलवार को उपमहन्त शंकरपुरी जी महाराज को अन्नपूर्णा मंदिर का महंत और पीठाधीश्वर बनने पर पूर्व विधायक अजय राय सहित कांग्रेसजनों ने मंदिर पहुँचकर आशीर्वाद लेकर शुभकामनाएं दिए।अन्नपूर्णा मठ मंदिर के महंत रामेश्वरपुरी जी महाराज के तिरोधान के बाद आज उपमहन्त श्री शंकरपुरी जी महाराज महंत बनाये गए। अन्नपूर्णा मठ मंदिर में पहुँच आशीर्वाद लेने के बाद पूर्व विधायक अजय राय ने कहा की आज हम लोगों ने ब्रह्मलीन महंत रहे स्वर्गीय रामेश्वरपुरी जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की है। महाराज जी सदैव हम काशीवासीयों के दिलो में जीवित रहेंगे। आज गद्दी सम्भाल रहे शंकरपुरी महाराज जी से आशीर्वाद लेकर हम लोग यही कामना करते हैं कि सदैव की भांति अन्नपूर्णा जी का आशीर्वाद हम सब बना रहे। अन्नपूर्णा जी हम काशीवासीयों की आस्था का केंद्र हैं। इस मंदिर से जुड़ी एक प्राचीन कथा यहां बेहद चर्चित है। कहते हैं एक बार काशी में अकाल पड़ गया था, चारों तरफ तबाही मची हुई थी और लोग भूखों मर रहे थे। उस समय महादेव को भी समझ नहीं आ रहा था कि अब वे क्‍या करें। ऐसे में समस्‍या का हल तलाशने के लिए वे ध्‍यानमग्‍न हो गए, तब उन्हें एक राह दिखी कि मां अन्नपूर्णा ही उनकी नगरी को बचा सकती हैं।

Best wishes on becoming the Mahant Peethadhishwar of Shankarpuri Maharaj Annapurna Temple.

इस कार्य की सिद्धि के लिए भगवान शिव ने खुद मां अन्नपूर्णा के पास जाकर भिक्षा मांगी। उसी क्षण मां ने भोलेनाथ को वचन दिया कि आज के बाद काशी में कोई भूखा नहीं रहेगा। तब से लेकर आज तक माँ अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से काशी में कोई भूखा नहीं सोता है। हम काशीवासीयों पर माँ अन्नपूर्णा जी का आशीर्वाद बना रहे है साथ ए शंकरपुरी जी महाराज को हम सब शुभकामनाएं देते हैं। अन्नपूर्णा मंदिर पहुँच दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने वालों में पूर्व विधायक अजय राय, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, मनीष मोरोलिया, ओमप्रकाश ओझा, चंचल शर्मा, रंजीत तिवारी, रोहित दुबे, परवेज खान, प्रिंस चौबे,किशन यादव, आनंद पाण्डेय, आजाद प्रसाद, रियाद अहमद, सोनू गौड़, सन्तोष गौड़ आदि लोग उपस्थिति रहे।

Best wishes on becoming the Mahant Peethadhishwar of Shankarpuri Maharaj Annapurna Temple.

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *