अपने मोबाईल फोन पर लगातार खबरों की अपडेट के लिए देखते रहिए अग्निचक्र लाइव न्यूज चैनल

समाचार संग्रहण और संकलन संजय दुबे नई दिल्ली। ३० जुलाई २०२१ शुक्रवार।

अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप पर 8.2 की तीव्रता के भूकंप के बाद हवाई द्वीप के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। भूकंप से लोगों में दहशत है। हालांकि किसी तरह की जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

Every big news of the country and the world on the screen of your mobile phone

टोक्यो ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड पर मामूली अंतर से पदक से चूकने का इतिहास लिए भारतीय एथलेटिक्स दल शुक्रवार को टोक्यो में अपने अभियान का आगाज करेगा, जबकि पदक उम्मीद भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा चार अगस्त को चुनौती पेश करेंगे।

फिलिपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने आगाह किया कि कोविड-19 रोधी टीका लगाने से मना करने वाले नागरिकों को कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक ‘डेल्टा’ स्वरूप से बचाए रखने के मद्देनजर घर से निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

टोक्यो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने गुरुवार को कहा कि जापान में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने का ओलंपिक से कोई संबंध नहीं है। आईओसी प्रवक्ता मार्क एडम्स ने कहा कि ओलंपिक खेलों के प्रतिभागियों से कोई संक्रमण नहीं फैला है ।

अमेरिका के एक गैर सरकारी संगठन एनजीओ ने भारत के महाराष्ट्र राज्य में भारी बारिश से प्रभावित लोगों के उपचार के लिए चिकित्सा दलों को भेजा है।

दक्षिणी बांग्लादेश में कई दिनों तक हुई भारी बारिश ने रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों को बुरी तरह प्रभावित किया है जिससे कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और हजारों लोगों को अपने रिश्तेदारों के यहां या सामुदायिक शिविरों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

यूपी के जनपद गौतम बुद्ध नगर में करंट लगने से बिजली के लाइनमैन सहित तीन लोगों की मौत हो गई। बारिश की वजह से करंट दीवार में उतर आया था।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 43,509 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 15 लाख 28 हजार 114 हो गई। वहीं, लगतार दूसरे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

यूपी के नोएडा में दुकानों का शटर काटकर मोबाइल फोन चुराने वाले एक गिरोह के पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस लंबे समय से इनको तलाश कर रही थी।

भाजपा के एक सांसद ने गुरुवार को लोकसभा में बिना किसा का नाम लिये आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की एक सांसद ने बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी आईटी संबंधित संसदीय समिति की बैठक में उनके लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।

यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने बुधवार देर रात हुई एक मुठभेड़ के बाद लूट के कई मामलों में वांछित एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर की एक देशी पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल और 16 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

कोविड-19 वैश्विक महामारी की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने मौजूदा प्रतिबंधों की अवधि 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है लेकिन कुछ रियायतों की भी घोषणा की है।

लद्दाख में कोविड-19 के छह नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20,320 पर पहुंच गई है, जबकि 12 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 64 रह गयी।

केरल की एलडीएफ सरकार द्वारा शिक्षा मंत्री वी.शिवनकुट्टी के इस्तीफा की मांग खारिज करने के बाद कांग्रेस नीत यूडीएफ ने गुरुवार को केरल विधानसभा की कार्यवाहियों का बहिष्कार किया। 2015 में सदन के अंदर हंगामा करने से जुड़े मामले में यूडीएफ उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था।

गुजरात के भावनगर जिले में काला हिरण राष्ट्रीय उद्यान के पास सड़क को पार कर रहे सैकड़ों काले हिरणों का एक वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर खूब चर्चित हो रहा है। इस नजारे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की।

टोक्यो ओलंपिक में लगातार तीन हार के बाद प्रतियोगिता से बाहर होने की कगार पर खड़ी भारतीय महिला हॉकी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बचाये रखने के लिये शुक्रवार को हर हालत में आयरलैंड को हराना होगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन के लिए केरल में छह सदस्यों की एक टीम को भेजेगी जहां राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले अब भी बहुत ज्यादा आ रहे हैं।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 292 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 5,43,814 हो गई है।

भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पर नजर रखे हुए है जिनके कंधे में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान चोट लग गई थी।

कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित फीजी के लोगों ने टोक्यो ओलंपिक की रग्बी सेवंस स्पर्धा में टीम को मिले लगातार दूसरे स्वर्ण का जश्न कर्फ्यू के बावजूद सड़कों पर निकलकर नाचते गाते हुए मनाया।

सरकार ने गुरुवार को संसद को सूचित किया कि भारत ने 12 जनवरी से 22 जुलाई के बीच कोविड-19 टीकों की करीब 6.4 करोड़ खुराक दूसरे देशों को भेजी हैं।

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में हवाई यात्रा का लोकतंत्रीकरण हुआ है जो पहले कभी नहीं हुआ था और यह सरकार देश की गरीब जनता को सुलभ हवाई यात्रा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को बताया कि हवाई सम्पर्क को बढ़ाने के लिये क्षेत्रीय सम्पर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत अब तक 359 मार्गों पर हवाई सेवा का परिचालन शुरू हो गया है और 59 नये हवाई अड्डे स्थापित किये गए हैं।

सरकार ने गुरुवार को संसद में कहा कि शैक्षणिक सत्र 2021-2022 से तकनीकी संस्थानों में क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा मुहैया कराने के लिए एक कार्यक्रम शुरू करने के प्रयास किए हैं, जिसका मकसद उन प्रतिभाशाली छात्रों की मदद करना है जिन्होंने स्थानीय भाषा में अपनी शिक्षा प्राप्त की है।

कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि एक मार्च 2020 तक केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 8.72 लाख पद खाली थे।

Every big news of the country and the world on the screen of your mobile phone

समाचार संग्रहण और संकलन संजय दुबे नई दिल्ली। ३० जुलाई २०२१ शुक्रवार।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *