एसपी हरदा द्वारा वाहनों के पायलट को ट्रेनिंग के साथ साथ दी गई जिम्मेदारियां।
हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।
पुलिस अधीक्षक हरदा ने डायल-100 योजना के प्रभावी और सुचारू संचालन हेतु संपूर्ण प्रबंधन टीम और FRV वाहनों के पायलटों ड्राइवरों की ली मीटिंग, दिए निर्देश।
पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा डायल-100 योजना के सुचारू संचालन हेतु डायल -100 की संपूर्ण प्रबंधन टीम और सभी 08 FRV वाहनों के सभी पायलेट ड्राइवरों की मीटिंग पुलिस कंट्रोल रूम हरदा में ली गई। जिसमें रक्षित निरीक्षक हरदा श्री अनिल कवरेती, निरीक्षक डायल-100 और सीसीटीवी श्री राजेश कुमार वर्मा, जिला सुपरवाइजर डायल-100 श्री सुनील कुमार धाकड़, सभी FRV के पायलेट उपस्थित रहे। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा FRV के रेस्पांस टाइम को कम किये जाने हेतु निर्देश एवं सुझाव दिए गए और पायलट्स को ATR को mdt से भरने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने FRV डायल -100 वाहन का महत्व बताते हुए पायलेट्स को अधिक से अधिक पीड़ित व्यक्तियों का सहयोग एवं जन सहयोग के लिए प्रेरित किया| इसके बाद बेहतर कार्य निष्पादन हेतु प्रबंधक टीम के सुनील कुमार धाकड़ द्वारा एमडीटी मोबाइल डाटा ट्रांसमिशन की ट्रेनिंग एवं FRV के रख रखाब को फॉलो करने के संबंध में सभी पायलटों को प्रशिक्षण दिया गया। इसके उपरांत एसपी हरदा के द्वारा पायलटों को प्रशंसा पत्र प्रदाय किये गए।
हरदा से वसीम खान की रिपोर्ट।