मूलभूत समस्याओं के सम्बन्ध में एसडीएम के नाम विधायक प्रतिनिधि ने सौंपा ज्ञापन।
टिमरनी से निलेश गौर की रिपोर्ट।
टिमरनी। मूलभूत आवश्यकताओं के निराकरण के संबंध में विधायक प्रतिनिधि सुनील दुबे द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार रितु भार्गव को आवेदन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि विकासखण्ड के कुछ वेयरहाउस से गेहूं का उठाव हुआ है। संबधित वेयर हाउस के समीप जो भी सेवा सहकारी समिति समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी हेतु पंजीकृत है। वहां पर शीघ्र मूंग खरीदी प्रारंभ कराई जाए एवं जिन वेयरहाउस से गेंहू का उठाव होना है। वहां से शीघ्र ही गेहूं उठाव कराकर समर्थन मूल्य खरीदी प्रारंभ की जावे। 7 अगस्त को अन्न उत्सव प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के प्रारंभ होने से पूर्व सभी पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची दी जाए। टिमरनी नगरीय क्षेत्र के मुख्य मार्गो एवं गलियों में गड्ढे हो गए हैं उनका शीघ्र ही भराव एवं मरम्मत कार्य कराया जावे, साथ ही भायली पुल पर भी अत्यधिक गड्ढे हो गए हैं। जो दुर्घटना का कारण बन रहे हैं उनकी मरम्मत भी कराई जाए, टिमरनी नगर में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्त शीघ्र ही दिलाई जावे।
टिमरनी से निलेश गौर की रिपोर्ट।