अन्न उत्सव को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं सरपंच सचिव और सेल्समेन।
हितग्राहियों को ना अन्न ना सम्मान। 10 बजे से बुलाया गया था हितग्राहियों को।
नशे की हालत में 12.30 पर पहुंचा रोजगार सहायक सूर्यबली सिंह।
शहडोल से सुनील मिश्रा की रिपोर्ट।
शहडोल। शासकीय उचित मूल्य दुकान बरमनिया में अन्न उत्सव के तहत खाद्यान्न वितरण योजना का लाभ लेने के लिए 10:00 बजे से ग्रामीण आदिवासी विकलांग हितग्राही खाद्यान्न वितरण के इंतजार में बैठे हुए हैं। गोहपारू विकासखंड के ग्राम पंचायत बरमनिया में सेल्समैन के पास कई केंद्र का प्रभार होने के कारण 12:30 बजे भी उचित मूल्य दुकान में ताला लटका हुआ है। गरीब, आदिवासी, विकलांग हितग्राही राशन के इंतजार में बैठे हुए हैं ना उनके उचित बैठने की व्यवस्था है ना पेयजल की व्यवस्था है। खेती बाड़ी, रोपा का कार्य छोड़कर भूखे प्यासे बैठे हुए हैं।
शहडोल से सुनील मिश्रा की रिपोर्ट।