वैवाहिक परिणय की बेला पर रक्तदान करने पर किया सम्मान।

सिविल सर्जन ने रक्तदान दम्पति को भेजा प्रशस्ति पत्र।

वैवाहिक परिणय की बेला पर रक्तदान करने पर किया सम्मान।

गाडरवारा से इमरान खान की खबर।

गाडरवारा। रक्तदान से बड़ा कोई और दान नहीं हो सकता, यह वह दान है जो किसी को जीते जी जीवन प्रदान करता है। रक्तदान की जागरूकता के लिए विगत एक दशक से कार्य करने वाले साईं श्रद्धा सेवा समिति संस्थापक अध्यक्ष आशीष राय ने विगत दिवस अपने वैवाहिक जीवन का प्रारंभ भी अपनी जीवन संगिनी खुशबु राय के साथ शादी पंडाल पर ही रक्तदान करते हुए शुरू किया। जोकि एक अद्भुत, अकल्पनीय, ऐतिहासिक पहल रही जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश हुई।

Honored for donating blood on the day of marriage.

इसी पहल की सराहना गत दिवस कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक शासकीय जिला अस्पताल नरसिंहपुर ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया। जिसमें उल्लेखनीय है कि आपने अपने दांपत्य जीवन का प्रथम चरण स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज की जो अमूल्य सेवा की है वह अनुकरणीय है। आपकी इस ऐतिहासिक पहल की जितनी सराहना की जाए वह कम है। आपके नवजीवन की विचारधारा दूसरों के लिए प्रेरणा का उदाहरण प्रस्तुत करती है। आपके उदार कार्य से आमजन में भी यह अवधारणा विकसित होगी कि स्वस्थ महिला पुरुष को रक्तदान करने से किसी प्रकार की हानि नहीं होती है और साथ ही पीड़ित जरूरतमंद को भी एक नया जीवन मिलता है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप भविष्य में भी स्वैच्छिक रक्तदान करते रहेंगे साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। आपका दांपत्य जीवन शुभ मंगलमय हो इसी कामना के साथ हार्दिक शुभकामनाएं। सिविल सर्जन श्रीमती अनीता अग्रवाल सहित ब्लड बैंक प्रभारी आर के सागरीय, लैब टेक्नीशियन नवाकर, संजय सोनी ने प्रेषित की।

Honored for donating blood on the day of marriage.

गाडरवाड़ा से इमरान खान की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *