बहू बेटी कुटुम्ब फाउंडेशन ने कैम्प लगाकर 500 पौधा क़ा किया वितरण।

बहू बेटी कुटुम्ब फाउंडेशन ने कैम्प लगाकर 500 पौधा क़ा किया वितरण।

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

वाराणसी। बहू बेटी कुटुम्ब फाउंडेशन के बैनर तले नई बस्ती स्थित सोनू गुप्ता के घर के बाहर कैंप लगाकर 500 पौधा क़ा वितरण किया गया। सभी लोगों को वचनबद्ध किया गया कि वह अपने-अपने घर पौधा लगाएंगे और उनकी सेवा करेंगे।

Bahu Beti Kutumb Foundation distributed 500 saplings by organizing a camp.

इस मौके पर अरुण कुमार, सोनू गुप्ता, संजय बाबा, विशाल जैन, राजकुमार यादव आदि लोग मौजूद थे। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था यह कार्य पिछले तीन महीनों से कर रही है और 5000 से अधिक पौधे बांट चुकी है। यह कार्य लगातार चलता रहेगा। कोरोना काल में देश में ऑक्सीजन के अभाव में अनेक लोगों ने अपनी जान गंवाई है। हम सभी लोगों ने यह दृश्य देखा है। वायुमंडल में सर्वाधिक ऑक्सीजन का स्त्रोत केवल वृक्ष ही हैं। इसीलिए हम सभी लोगों को अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करना चाहिए।

Bahu Beti Kutumb Foundation distributed 500 saplings by organizing a camp.

वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *