अतिरिक्त आमदनी का साधन बना उतई नाला

अतिरिक्त आमदनी का साधन बना उतई नाला

मुंगेली छग से पीताम्बर खांडे की रिपोर्ट।

मुंगेली। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी योजना के अंतर्गत नरवा कार्यक्रम के माध्यम से गांव में उपलब्ध विभिन्न जल स्त्रोतों अथवा नालों में जल संचयन एवं संवर्धन हेतु वैज्ञानिक पद्धति से मृत नरवा को पुर्नजीवित किया जा रहा है। इसी तारतम्य छत्तीसगढ़ में मुंगेली में जिले के उतई नाला की विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ग्राम बैहाकापा, तरवरपुर से कारेसरा होकर ग्राम पंचायत बांकी तक बहने वाले उताई नाला में ब्रशवुड चेक डैम, गेबिन स्ट्रक्चर, परपोलेशन टेंक, स्टोरेज टेंक और फार्म पोंड का निर्माण कर उतई नाला का जीर्णोद्धार किया गया है। यह कार्य मनरेगा के तहत किया गया और इस कार्य में 48.23 लाख रुपए की राशि व्यय की गई है। इस निर्माण कार्य से समीप के जल स्त्रोतों का जल स्तर बढ़ गया है। जिसके फलस्वरूप संबंधित क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है, साथ ही नरवा से बाड़ी में लगी हुई सब्जी, भाजी के लिए हर मौसम में पानी उपलब्ध हो रहा है जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र के लोग अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर रहे हैं।

Utai Nala became a source of additional income.

मुंगेली से पीताम्बर खांडे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *