10 दिवसीय ओडी ओपी प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

10 दिवसीय ओडी ओपी प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

कैंट वाराणसी से शशिकांत गुप्ता की रिपोर्ट।

वाराणसी। उत्तरप्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन एंड रिसर्च लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया 10 दिवसीय ओडी ओपी प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह विश्वनाथ गार्डन लहरतारा में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में यूपी आईडीआर की अध्यक्ष शिप्रा शुक्ला और मुख्य अतिथि सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक शामिल थे।

10 days OD OP training program completed.

विशिष्ट अतिथि श्रीमती शिप्रा शुक्ला ने अपने संवाद में कहा कि संस्थान द्वारा शिल्पियों के उत्थान के लिए यूपी आईडीआर के परिसर में थ्री डी डिज़ाइन से लेकर विभिन्न प्रकार के ट्रेडों के लिए स्पेशल प्रशिक्षण मौजूद है साथ ही में वाराणसी के शिल्पियों के लिए चलाए जा रहे ओडी ओपी प्रशिक्षण को और बेहतर करने हेतु आश्वाशन दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री सुब्रत पाठक ने कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान शिल्पियों द्वारा बनाये गए प्रोटोटाइप का अवलोकन किया।

10 days OD OP training program completed.

मुख्य अतिथि ने शिल्पियों द्वारा तैयार प्रोटोटाइप की प्रशंसा की और अपने उदबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शिल्पियों के लिए अनेकों योजनाओं का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में वीरेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग वाराणसी, गौरव मिश्रा-उपायुक्त उद्योग चन्दौली, नवीन कपूर जिलामंत्री भाजपा, अशोक तिवारी और समस्त एम्पनल्ड डिज़ाइनर यूपी आई डी आर वाराणसी शामिल थे।

10 days OD OP training program completed.

कैंट वाराणसी से शशिकांत गुप्ता की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *