मछोदरी गेट से मैदागिन तक निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली।

मछोदरी गेट से मैदागिन तक निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली।

कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।

कैंट वाराणसी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ली शपथ हम अपने शहर काशी को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे और लोगों को भी करेंगे जागरूक।

Cleanliness awareness rally taken out from Machodari Gate to Maidagin.

भारतीय जनता पार्टी, काशी क्षेत्र “स्वच्छ भारत अभियान विभाग” द्वारा 6 अक्टूबर बुधवार को काशी क्षेत्र के सह-संयोजक ओम प्रकाश यादव बाबू और अमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में मछोदरी गेट से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई जोकि मछोदरी, विशेश्वरगंज होते हुए कंपनी गार्डेन, मैदागिन पर पहुंचकर समाप्त हुई। कंपनी गार्डन में कार्यकर्ताओं ने शपथ ली की हम अपने शहर काशी को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे और लोगों को जागरूक भी करेंगे।भारतीय जनता पार्टी का प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सेवा और समर्पण अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ कल कार्यक्रम का आखरी दिन रहेगा।

Cleanliness awareness rally taken out from Machodari Gate to Maidagin.

जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा दीक्षित काशी क्षेत्र महिला मोर्चा मंत्री उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा और धन्यवाद अनूप जायसवाल ने किया शपथ महानगर उपाध्यक्ष अशोक यादव ने दिलाई।

Cleanliness awareness rally taken out from Machodari Gate to Maidagin.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री सोमनाथ विश्वकर्मा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, पार्षद शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पार्षद मदन दुबे, पार्षद कुंवर कांत सिंह, अशोक यादव महानगर मंत्री क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल, ट्रस्ट समन्वय विभाग उपाध्यक्ष तिलक मिश्रा, वीरेंद्र शर्मा, नवीन गिरी, विजय चौधरी, जितेंद्र गुप्ता, शिवाका शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, सिद्धनाथ गौंड अलगू, राजू ग़ौर, श्री संजय पांडे मोनू, नीरज गुप्ता, गोपाल गुप्ता रमेश यादव शक्ति, संजय चकवाल, आशीष मिश्रा, टिंकू अरोड़ा, बृजेश सिंह, जयप्रकाश विश्वकर्मा गोलू, वीरेन्द्र गुप्ता, कृष्णा शर्मा, रत्नेश गुप्ता, दीपक जायसवाल, विश्वास जायसवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Cleanliness awareness rally taken out from Machodari Gate to Maidagin.

कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *