क्रेडिट आउटरीच अभियान 16 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।
हरदा। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के तत्वधान में क्रेडिट आउटरीच कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के 52 जिले में मेगा कैंप एवं 313 विकासखण्डों में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इन कैम्पों के माध्यम से योजनाओं के पात्र हितग्राहियों का ऋण स्वीकृत एवं हरियाणा वितरित किए जाएंगे। जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक श्री गिरीश तिवारी ने बताया कि क्रेडिट आउटरीच कैंप के आयोजन के लिए 13 अक्टूबर को एलडीएम ऑफिस में बैंकर्स की अनिवार्य बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिला मुख्यालय एवं विकास मुख्यालय में डीएफएसएसएसबीसी निर्देशित मेगा क्रेडिट केम्प लगाने के विषय में चर्चा हुई। इसी संदर्भ में जिला उद्योग कार्यालय में महाप्रबंधक एवं अन्य स्वरोजगार मूलक विभाग के प्रमुख के साथ भी बैठक की गई। जिसमें केम्प की तिथियों एवं आपसी सहयोग, सामन्जस्य पर विचार किया गया। बैठक में मुख्यालय पर एवं विकासखंड पर तिथियों का निर्धारण किया गया। जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड स्तर के कैंपों के आयोजन के लिए जिला समन्वयक को उनकी शाखा की संख्या के आधार पर सबंधित बैंक को दायित्व सौंपे गये। उन्होंने बताया कि हरदा मुख्यालय पर आयोजित कैंप के लिए प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक को दायित्व सौंपे गए हैं। इसी प्रकार हरदा विकासखंड के लिए सीबीआई बैंक के श्री अरुण दास एवं एसबीआई की श्रीमती अनामिका को दायित्व सौंपा गया है। टिमरनी विकासखंड के लिए एमपीजीबी की श्रीमती आरती अग्रवाल तथा खिरकिया विकासखंड के लिए बीओआई के श्री हरीश मेहरा को दायित्व सौंपे गए हैं। एलडीएम श्री तिवारी ने बताया कि विकासखंड स्तर पर एवं जिला स्तर पर खिरकिया विकासखंड मुख्यालय में 29 अक्टूबर को, हरदा विकासखंड मुख्यालय में 2 नवम्बर को, टिमरनी विकासखंड मुख्यालय में 10 नवम्बर को एवं जिला मुख्यालय हरदा में 15 नवम्बर को क्रेडिट आउटरीच कैंप का आयोजन किया जाएगा।
एलडीएम श्री तिवारी ने बताया कि मेगा कैंप में प्रधानमंत्री की जनसुरक्षा योजनायें संबंधी सभी प्रकरण, कृषि, रिटेल, वाहन ऋण, गृह ऋण, एमएसएमई के समस्त ऋण, शिक्षा ऋण, व्यक्तिगत उपभोक्ता ऋण, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, भूमि अधिकार स्वामित्व विलेख संबंधित ऋण, जन-धन खाते, सभी विभाग जैसे एनआरएलएम एनयूएलएम, पीएम स्वनिधी, सीएम पथ विक्रेता, उद्यानिकी विभाग से संबंधित आत्मनिर्भर भारत, ऐग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रचर फंड, पशुपालन इन्फ्रा विकास फंड, पीएम फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज संबंधी प्रकरण शामिल होंगे। साथ ही शिविर में डिजिटल भुगतान संबंधी जानकारी दी जावेगी।
हरदा से सैयद महमूद अली चिश्ती की रिपोर्ट।