उपचुनाव: आलाकमान ने फिर जताया मंत्री भूपेंद्रसिंह पर भरोसा।

प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा क्षेत्रों में 30 को मतदान; 2 को मतगणना।

एमपी सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।

सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल रखने वाले तथा सूबे के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के खासम खास माने जाने वाले कैबिनेट मंत्री भूपेंद्रसिंह को एक बार फिर मध्यप्रदेश में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में अपनी पार्टी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है।साल 2020 में प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में 19 सीटें भाजपा ने जीती थी। उस उपचुनाव में भी मंत्री भूपेंद्र सिंह को चुनाव प्रबंधन का काम सौंपा गया था। हालांकि दमोह सीट हारने के बाद भी इस बार हो रहे उपचुनाव में आलाकमान ने फिर श्री सिंह पर भरोसा जताया है।

The high command again expressed confidence in Minister Bhupendra Singh.

मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा सहित पृथ्वीपुर; रेगांव और जोबट विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को उपचुनाव के वोट पड़ेंगे तथा 2 नवंबर को मतगणना होगी। मंत्री भूपेंद्र सिंह को यह जिम्मेदारी मिलते ही उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव मैनेजमेंट के लिए अलग-अलग कक्ष बनाकर उपचुनाव की बागडोर अपने भरोसेमंद सदस्यों को देकर वहीं से मॉनिटरिंग करने की कमान अपने हाथों में ली है। उन्होंने तीनों विधानसभा क्षेत्र और खंडवा लोकसभा की जानकारी उस गहराई तक मापी है जो चुनाव के लिए एक अहम कड़ी मानी जाती है। जैसे उस क्षेत्र में कितने मतदाता महिला-पुरुष हैं; किस जाति के हैं; भजन मंडली कितनी हैं: समाजसेवी कितने हैं आदि जानकारी और आंकड़े आते ही उन्होंने जीत की बिसात बिछाना शुरू कर दी है।

The high command again expressed confidence in Minister Bhupendra Singh.

नवरात्र पर पार्टी के हर काम के पहले कन्या पूजन कराया गया। नतीजा सूबे के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित प्रदेश और केंद्र के मंत्रियों ने हर विधानसभा क्षेत्र में कन्या पूजन की शुरुआत की। चुनाव वाले क्षेत्रों में घर-घर भगवा ध्वज लहराकर जीत का संकल्प लिया गया। मंत्री भूपेंद्र सिंह इस उपचुनाव को युद्ध की तरह लड़ने के लिए रोजाना मीटिंग कर रहे हैं यहां तक की इस महीने नवरात्र के बीच अपने निवास सागर भी नहीं आए। इस संबंध में श्री सिंह से जब बात की उन्होंने कहा पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है; वह मेरे लिए जीवन की सबसे पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के मामले में कदमताल कर हर पायदान आगे चल रहा है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है उनका साथ दें और पार्टी के लिए हमेशा सेवा भाव से तत्पर रहें। श्री सिंह ने एक मुहिम चलाई जिसके तहत 15 अक्टूबर को खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ता घर-घर गए और पार्टी के ध्वज फहराय और जीत का संकल्प लिया। श्री सिंह रोजाना शाम को भोपाल में बैठकर चुनाव की मानिटरिंग कर रहे हैं। गौरतलब है कि सागर में हुए सांसद के चुनाव हो या सागर नगर निगम में मेयर की सीट की बाजी की बात हो जहां कांटे की टक्कर सामने आई है वहीं चुनाव मैनेजमेंट विशेषज्ञ के रूप में भूपेंद्र सिंह को मैदान में उतारकर पार्टी ने अपनी जीत सुनिश्चित की है। उनकी चुनाव प्रबंधन नीति को देखते हुए लगता है कि उन्हें पार्टी में हुई दो चुनाव मैनेजमेंट विशेषज्ञ की अपूर्णक्षति के बाद उन्हें यह उत्तरदायित्व देने के रूप में देख रही है। गौरतलब है 30 अक्टूबर को खंडवा लोकसभा क्षेत्र के अलावा जिन तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना है उनमें कुल 55 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें सतना जिले के रेगांव 19, अलीराजपुर जिले के जोबट से 9 निवाड़ी, जिले के पृथ्वीपुर से 11 और खंडवा लोकसभा क्षेत्र से 16 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं।

The high command again expressed confidence in Minister Bhupendra Singh.

एमपी सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *