सरदार सेना ने जातीय जनगणना को लेकर किया विचार गोष्ठी।
कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।
वाराणसी। वाराणसी में सरदार सेना वाराणसी महानगर अध्यक्ष अभिनव पटेल के नेतृत्व में रविवार को जातीय जनगणना को लेकर सुद्धिपुर, शिवपुर स्थित साक्षी मंडप में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.आर.एस. पटेल रहे। बैठक का संचालन सरदार सेना के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश वर्मा तथा अध्यक्षता सरदार सेना के प्रदेश महासचिव अशोक पटेल ने किया।बैठक का मूल उद्देश्य जातीय जनगणना पर विचार विमर्श तथा जिला इकाई का विस्तार रहा। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जातीय जनगणना हमारा अधिकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 के अपने चुनावी घोषणा पत्र में लिखा था कि हम जातीय जनगणना करायेंगे लेकिन सात साल बीत जाने के बाद हाल ही में मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हम एससी, एसटी की गणना तो करायेंगे लेकिन अन्य किसी वर्गों की गणना नहीं करवायेंगे। जिसको लेकर देश भर के तमाम सामाजिक और राजनैतिक लोग सरकार से सवाल कर रहे हैं। इसी बीच जातीय जनगणना को लेकर पूरे देश में सरदार सेना ने एक मुहिम छेड़ दी है। उत्तरप्रदेश के तमाम सामाजिक संगठनों को एकजुट कर जातीय जनगणना कराने हेतु सड़क मार्च शुरू कर दिया गया है। इसका ताजा उदाहरण अभी सरदार सेना द्वारा पांच दिवसीय जनहित संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार को संदेश देने का कार्य किया गया।
बैठक के अन्त में सरदार सेना के राष्ट्रीय सचिव द्वारा जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अमृत कुमार सिंह को महानगर सचिव, मोहम्मद कैफ अंसारी को महानगर उपाध्यक्ष, राहुल सेन को महानगर महासचिव, असीम को महानगर उपाध्यक्ष, अभिषेक भारती को महानगर सचिव तथा विरेन्द्र कुमार को पटेल महानगर मीडिया प्रभारी पद पर मनोनित किया गया।इस दौरान सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नवनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी से यह आशा करता हूं कि सरदार सेना को नित नई उचाईयों पर पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस दौरान प्रो.रामायण पटेल, जिला मीडिया प्रभारी जितेन्द्र पटेल, एडवोकेट सुब्रत कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कैंट वाराणसी से शशीकांत गुप्ता की रिपोर्ट।