पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार।

पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार।

हरदा से जयप्रकाश त्रिपाठी लालू की रिपोर्ट।

हरदा। हरदा दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को शाम के समय में थाना सिविल लाइन हरदा को सूचना मिली कि कुछ बदमाश गुप्तेश्वर मंदिर के पीछे मगरधा रोड का गोया बैरागढ़ पर जमा होकर कनारदा के पास पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे हैं। इसमें महाराष्ट्र से आए शूटर भी शामिल हैं और इनके पास वारदात को अंजाम देने के लिए असलाह भी हैं जोकि निश्चित ही हरदा शहर में बड़ी गंभीर घटना जैसे डकैती को अंजाम देने वाले हैं। सूचना पर टीआई सिविल लाइन हरदा राजेश साहू द्वारा पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह वर्द्धमान और एसडीओपी हरदा श्रीमती हिमानी मिश्रा को सूचना से अवगत कराकर दिशा-निर्देश प्राप्त कर मार्गदर्शन में दबिश कार्रवाई हेतु टीमों का गठन किया गया। दो टीमें गठित की गई एक टीम का नेतृत्व टीआई, सहायक उप निरीक्षक संतोष बामने, आरक्षक प्रदीप मालवीय, आरक्षक वीरेंद्र राजपूत द्वारा किया गया। दूसरी टीम का नेतृत्व उप निरीक्षक तरुण चौहान, सहायक उप निरीक्षक रामभोग शर्मा, आरक्षक सुनील शर्मा, आरक्षक चालक रोविन सिंह द्वारा किया गया। दोनों ही टीम द्वारा गुप्तेश्वर मंदिर हरदा के पिछले भाग में आर्म्स एमूनेशन के साथ घेराबंदी की गई और एक सेंट्रो कार पांच बदमाशों को मय पिस्टल, बका, राड के साथ डकैती की योजना बनाते हुए भागने का असफल प्रयास कर दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया।प्रकरण में मौके पर मिले डकैती को अंजाम देने में उपयोग करने वाले हथियारों को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और धारा 399, 402 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 530/21 थाना सिविल लाइन में पंजीबद्ध किया गया।

Gang arrested for planning robbery at petrol pump

प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीगणों के नाम ये हैं: राम मोरे पिता शिवाजी मोरे 43 साल निवासी जोशी बस्ती श्रीगोंडा अहमदनगर महाराष्ट्र थाना देवरोड जिला पुणे के हत्या के मामले में 15 साल की सजा भुगत चुका आरोपी, सोनू उर्फ राजेश पिता कैलाश काजले जाति कोरकू निवासी अतरसमा हरदा, अमन पिता प्रेम नारायण पथरोड 21 साल जाति स्वीपर निवासी अतरसमा हरदा, बाबा उर्फ अजय पिता रामकिशोर कबड़े जाति कतिया 26 साल निवासी अतरसमा हरदा, विजय पिता रामविलास पथरोड 26 साल जाति स्वीपर निवासी अतरसमा हरदा अस्थाई पता जिओमार्ट के पास में।जप्त हथियार ये हैं: दो नग पिस्टल देशी हाथ भट्टी की बनी 8 जिंदा कारतूस आरोपी राम मोरे तथा राजेश काजले से, आरोपी अमन पथरोड से लोहे का तेज धारदार बका छुरा, आरोपी विजय तथा बाबा उर्फ अजय से लोहे की दो राड, वारदात में उपयोग की जाने वाली सेंट्रो कार MH12EM0293, आरोपीगणों के मोबाइल फोन और सिम कार्ड।

Gang arrested for planning robbery at petrol pump

कार्रवाई में टीम के अलावा साइबर सेल हरदा के सूबेदार उमेश ठाकुर आरक्षक मनोज दोहरे, उप निरीक्षक दिनेश शेखावत, उप निरीक्षक संजय ठाकुर, उप निरीक्षक सुनील गुप्ता, प्रधान आरक्षक बृजेश साहू, प्रधान आरक्षक मुरारी दुबे, प्रधान आरक्षक
सुशील गौर, आरक्षक निलेश मंडल, प्रधान आरक्षक लोकेश यादव का भी अनुसंधान कार्रवाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वारा टीम के सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आरक्षक प्रदीप मालवीय, आरक्षक वीरेंद्र राजपूत को 5-5 हजार नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है। आरोपियों द्वारा और कहां-कहां वारदात को अंजाम दिया गया है या प्रयास किया गया है इस संबंध में पूछताछ जारी है।

Gang arrested for planning robbery at petrol pump

हरदा से जयप्रकाश त्रिपाठी लालू की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *