टीकाकरण महा अभियान में दिनांक 31 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को हरदा जिलें में 86 सेंटर्स पर कोरोना का टीका लगाया जावेगा।
हरदा से जयप्रकाश त्रिपाठी लालू की रिपोर्ट।
हरदा। हरदा जिले में आज दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को शाम 6.00 बजे तक 3621 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिला मीडिया अधिकारी हरदा आई तिग्गा ने अपने प्रेस नोट में बताया है कि हरदा जिले में आज दिनांक तक कुल 5,53,700 डोज टीका लगाया जा चुका है। जिसमें पहला डोज 3,94,626 और दूसरा डोज 1,59,074 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना टीकाकरण महा अभियान में दिनांक 31 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को हरदा जिलें में 86 सेंटर्स पर कोरोना का टीका लगाया जावेगा। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि जिन पात्र हितग्राही जिन्होंने अभी तक कोरोना का प्रथम डोज नहीं लगवाया है वे कोरोना का प्रथम डोज अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अनिवार्य रूप से टिका लगवाएं। जिन हितग्राहियों को कोवैक्सीन का डोज लगाये हुये 28 दिन पूर्ण हो चुके हैं। कोवीशील्ड वैक्सीन का डोज लगाये हुये 84 दिन पूर्ण हो चुके हैं। ऐसे हितग्राही अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना द्वितीय डोज लगवा कर खुद को कोविड महामारी से बचाएं।
हरदा शहरी क्षेत्र में 09 जगहों पर जिनमें जिला अस्पताल हरदा, अन्नापुरा प्राइमरी स्कूल हरदा, मानपुरा स्कूल हरदा, डिग्री कालेज हरदा, मराठी स्कूल ग्वालनगर हरदा, खेडीपुरा स्कूल हरदा, गुरूद्वारा रेलवे स्टेशन हरदा, होली फेथ स्कूल साईं मंदिर के सामने हरदा, राधा स्वामी हरदा में कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
इसी तरह से खिरकिया ब्लॉक में दो जगहों पर इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिराली में साथ ही टिमरनी ब्लॉक में चार जगहों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी, शासकीय कन्या शाला रैन बसेरा के पास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहटगॉव में और विकासखंड हंडिया में एक जगह पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया में टिका लगाया जाएगा।
हरदा से जयप्रकाश त्रिपाठी लालू की रिपोर्ट।