राजातालाब चौकी प्रभारी हरिकेश गुप्ता को निलम्बित करने की मांग को लेकर प्रधान संघ ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सौंपा ज्ञापन।
यूपी वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।
वाराणसी। वाराणसी ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण अमित कुमार वर्मा को ग्राम प्रधानों ने सौंपा ज्ञापन। ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रार्थना पत्र देने आये सैकड़ों प्रधानों के द्वारा बताया की चौकी इंचार्ज राजातालाब आये दिन लोगों को परेशान तथा प्रताड़ित करते रहते हैं।
इसी क्रम में दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को ग्राम प्रधान भीमचण्डी विजय गुप्ता गाँव के विवाद के सन्दर्भ में बातचीत करने गये थे जिसके बाद प्रधान विजय गुप्ता को राजातालाब चौकी पर चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह द्वारा अपमानित किया एवं गाली गलौज दिया गया तथा धक्का देकर भगाया गया। जिससे क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि इनकी कार्यशैली के प्रति आक्रोशित हैं। इनका व्यवहार जनप्रतिनिधियों के प्रति ठीक नहीं रहता है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से ग्राम प्रधानसंघ ने मांग किया है कि चौकी इंचार्ज राजातालाब श्री हरिकेश सिंह को अविलम्ब निलम्बित करें जिससे क्षेत्र में शान्ति का माहौल बना रहे।
ज्ञापन सौंपने आये प्रधानों ने कहा कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा आश्वासन दिया गया कि दिवाली बाद जांच करके कार्रवाई होगी। दिनांक 8 नवम्बर 2021 तक यदि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो 15 नवम्बर को जिले में प्रदर्शन होगा।
प्रधान जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष उदय शंकर सिंह, जिला महामंत्री मधुबन यादव, जिला उपाध्यक्ष बेचू राम चौहान, आराजी लाइन ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष पिंडरा अनिल चौबे, ब्लॉक अध्यक्ष चिरईगांव लाल बहादुर पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष काशी विद्यापीठ श्वेता राय, ब्लॉक अध्यक्ष सेवापुरी नितिन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष हरहुआ लालमन यादव, मीडिया प्रभारी रवि कुमार, चोलापुर ब्लॉक अध्यक्ष रामसुरत यादव, सेवापुरी ब्लॉक उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार, प्रधान बच्चा सिंह, प्रधान रामाश्रय, आराजी लाइन के 50 प्रधान उपस्थित रहे।
यूपी वाराणसी से रोहित सेठ की रिपोर्ट।