बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय द्वारा श्रीमती स्मिता मोरछले को पीएच.डी उपाधि प्रदान की।

बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय द्वारा श्रीमती स्मिता मोरछले को पीएच.डी उपाधि प्रदान की।

एमपी हरदा से जयप्रकाश त्रिपाठी लालू की रिपोर्ट।

हरदा। हरदा में शासकीय हाईस्कूल हरदा में पदस्थ शिक्षिका स्मिता ओमप्रकाश मोरछले को “गुर्जर समुदाय की सामाजिक संरचना, वर्ग और राजनीतिक शक्ति के प्रतिमान” हरदा जिले के विशेष संदर्भ में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि प्रदान की गई है। डॉ.स्मिता ने अपना शोध कार्य प्रोफेसर डॉ.एच.एम.मिश्रा वरिष्ठ सलाहकार अटल बिहारी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। डॉ.स्मिता मोरछले द्वारा राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार में अपने शोध पत्रों का वाचन किया गया तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के जनरल्स में इनके शोध पत्र प्रकाशित हुए। डॉ.स्मिता को मार्च 2019 में भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिल्ली द्वारा नवाचारी शिक्षिका के रूप में भी सम्मानित किया जा चुका है। शिक्षक दिवस 2019 में स्वर्गीय श्री जाकिर अली साहब की स्मृति में आचार्य चाणक्य सम्मान से भी हम कदम ग्रुप हरदा द्वारा भी सम्मानित किया गया है।

डॉ.स्मिता मोरछले की इस उपलब्धि पर कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, पूर्व विधायक डॉ.रामकिशोर दोगने, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता एच.एन.गुर्जर, डॉ.रामकृष्ण पाटिल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरीशंकर मुकाती, गुर्जर समाज के पूर्व नयाखेड़ा अध्यक्ष श्री हरगोविंद मुकाती, गुर्जर समाज हरदा पूर्व अध्यक्ष श्री रामकृष्ण पटेल, श्री सालकराम पाटिल, गुर्जर समाज नयाखेड़ा पूर्व अध्यक्ष श्री ठाकुरलाल मोरछले, प्राचार्य श्री प्रीतमसिंह सोलंकी, श्री महेश आंजने, प्रदेश अखिल भारतीय गुर्जर सभा उपाध्यक्ष श्रीमती दुर्गाबाई आंजने, प्रोफ़ेसर डॉ.महेंद्र पटेल द्वारा बधाई दी गई।

एमपी हरदा से जयप्रकाश त्रिपाठी लालू की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *