सागर पुलिस ने आईपीएल मैच मे सट़टा लगाने वालों पर की बड़ी कार्यवाही।

सागर पुलिस ने आईपीएल मैच मे सट़टा लगाने वालों पर की बड़ी कार्यवाही।

सट्टा बाज़ों से राशि 24,70,000 रुपया नगद बरामद।

एमपी सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।

सागर। अपराध कंट्रोल करने की दिशा में सागर पुलिस नित नए केस उजागर कर कामयाबी हासिल कर रही है। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने कुशल विवेचक के जरिए और मुखबिर तंत्र को मजबूत कर जिले में कुछ समय पहले अन कंट्रोल हो चुके अपराधको कंट्रोल में ला दिया। एसपी तरुण नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया थाना प्रभारी गोपालगंज सतीश सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि शासकीय बस स्‍टेंड पर कुछ व्‍यक्ति आइपीएल मैच में मोबाइल से सट़टे की बुकिंग लेकर हारजीत का दांव लगवा रहे हैं। सतीश सिंह स्‍टॉफ को लेकर तत्‍काल मुखबिर के बताये स्‍थान पर रवाना हुये, जहां बस स्‍टेंड पहुचने पर 2 संदिग्‍धो से पूछताछ की जिन्होंने पता सोनू दुबे और अमर शुक्‍ला मोतीनगर बताया। उनके द्वारा आईपीएल सट़टा खेलने एवं बुकिंग लेने के संबंध में पूछा जिन्‍होने मोबाइल के जरिये आईपीएल मैच पर सट़टे का दांव लगाकर रूपये पैसे का दांव लगाकर अवैध लाभ कमाना स्‍वीकार किया। बताया कि ये दोनो शनि मोदी के लिये मोबाइल पर ऑनलाइन विभिन्‍न वेबसाइड जैसे- टाईगर777, स्‍टारबुक 247, बिगबॉस 9 एक्‍सचेंज आदि पर क्रिकेट का सट़टा लगाकर बुकिंग शनि मोदी को देते हैं और उसका हिसाब किताब रजिस्‍टर में लेख किया जाता है। शनि मोदी इस बुकिंग को भरत सोनी बडा बाजार थाना मोतीनगर को देता है। उक्‍त दोनो आरोपी सोमू दुबे और अमर शुक्‍ल की निशानदेही पर शनि मोदी एवं भरत सोनी को तलाश कर दस्‍तयाब किया गया जिनसे पूछताछ की गई तो उन्‍होने मोबाइल के जरिया ऑनलाइन क्रिकेट आईपीएल पर हारजीत का दांव लोगों से लगवाकर पैसा लेना स्‍वीकार किया। बुकिंग का पूरा पैसा भरत सोनी के निवास स्‍थान पर रखा होना बताया जो हमराह स्‍टॉफ के आरोपी भरत सोनी के घर की तलाशी पर घर से कुल 2470000 रुपया नगद बरामद किये गये। इसके संबंध में रजिस्‍टर में किये गये हिसाब को भी बरामद किया गया। मौके पर कई इलेक्‍ट्रोनिक डिवाइस जप्‍त की गई। आरोपियो का कृत्‍य 4, क सट़टा एक्‍ट एवं 109 ताहि का पाये जाने से आरोपियो को गिरप्‍तार किया जाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना जारी है।

एमपी सागर से विपिन दुबे की रिपोर्ट।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *