हेलमेट अभियान : पुलिस कप्तान ने संभाला मोर्चा; सागर के हर थाने में चेकिंग।
सागर एमपी से सम्भाग ब्यूरो चीफ विपिन दुबे की रिपोर्ट।
सागर। सागर कोर्ट के आदेश के बाद सागर जिले में हेलमेट अभियान सख्ती से लागू है। पुलिस कप्तान तरुण नायक के नेतृत्व में जहां प्रोजेक्टर; पंपलेट; बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वहीं कोतवाली, मोतीनगर, गोपालगंज, कैंट और बहेरिया थाना प्रभारी मोर्चा संभाले हुए हैं। 1 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक 4239 केस बनाकर 10 लाख से ऊपर समन शुल्क वसूला गया है। हालांकि हेलमेट अभियान के दौरान कहीं कहीं विवाद की स्थिति भी बन रही है। शुक्रवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए। सीएसपी प्रवीण अस्थाना की समझाइश पर धरना खत्म हुआ और कार्यकर्ता अपनी बात लेकर पुलिस कप्तान के पास पहुंचे। उनका आरोप है कि पुलिस ज्यादा राशि का चालान काट रही है और जनता के साथ अभद्रता भी कर रही है। इन दिनों चाहे शहर हो या ग्रामीण अंचल हेलमेट अभियान जिले में सख्ती से लागू है।
कोतवाली टीआई मानस द्विवेदी के यहां “नो सिफारिश”…
कोतवाली थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया अब तक करीब 125 से ऊपर चालान बनाकर 50 हजार से ज्यादा समन शुल्क वसूला गया है। मानस द्विवेदी ने कहा है कि लोगों को इस दिशा में जागरूक होना चाहिए। पुलिस के भय से नहीं बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूरी है।गौरतलब है शुक्रवार की शाम “संस्कारधानी टाइम्स” समाचार पत्र का रिपोर्टर थाना प्रभारी के चेंबर में बैठा था। इस दौरान बिना हेलमेट के जिन लोगों की गाड़ियां पकड़ी गई उन लोगों ने नेताओं या कुछ अन्य लोगों से थाना प्रभारी को फोन लगवाए। लेकिन टीआई का यही कहना रहा “नो सिफारिश” …। सिर पर हेलमेट नहीं है तो चालान ही कटेगा। मालूम हो करीब 10 महीने पहले जिले के बंडा थाने से कोतवाली की कमान संभालने वाले मानस द्विवेदी के नेतृत्व में अमला चौकस है और अपराधों के ग्राफ में भी गिरावट है।
तेजतर्रार पुलिस अफसर गौरव बोले -पहले समझाएं, फिर दंड…
कैंट के बाद मोतीनगर थाने की कमान संभालने वाले तेजतर्रार पुलिस अफसर गौरव तिवारी भी हेलमेट अभियान के प्रति संजीदा हैं। उनका कहना है हमारे थाना क्षेत्र से भोपाल इंदौर हाईवे गुजरता है इसलिए यहां बिना हेलमेट लगाने वालों की चेकिंग बेहद जरूरी है। गौरव तिवारी का कहना है पहले हम समझाइश देते हैं इसके बाद समन शुल्क वसूला जा रहा है! उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दें और सभी लोग हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं! गौरव तिवारी का भी कहना है हेलमेट पुलिस के भय से नहीं बल्कि आपका जीवन अनमोल है इसलिए हेलमेट भी जरूरी है। इस थाना क्षेत्र में 100 से ज्यादा केस बनाकर करीब एक लाख समन शुल्क वसूला गया है।
गोपालगंज थाना प्रभारी की कमल सिंह की सख्ती भी; गांधीगिरी भी…
सागर जिले के ग्रामीण अंचलों के कई थानों में अपने कुशल कार्यों की छाप छोड़ने वाले थानेदार कमल सिंह ठाकुर गोपालगंज में अपराधियों को कंट्रोल करने में अव्वल है। इस थाना क्षेत्र के तहत बिना हेलमेट वाहन चालकों की चेकिंग के दौरान टीआई कमल सिंह गांधीगिरी के साथ हेलमेट लगाने की अपील करते हैं। कमल सिंह का कहना है विनम्रता के साथ लोगों से हेलमेट लगाने का जो संदेश दिया जा रहा है उससे वाहन चालक शर्मिंदा है और आगे से ऐसी ना गलती करने की शपथ भी लेता है। इस थाना क्षेत्र में टीआई के नेतृत्व में हेलमेट अभियान चेकिंग चलाया जा रहा है। यहां करीब 80 से ज्यादा चालान कर करी 60 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया है।
कैंट टीआई सनकत की टीम भी आ गई मैदान में; हाईवे पर भी जांच…
कैंट थाना प्रभारी अजय सनकत के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के अलावा शहर सीमा से सटे हाईवे पर ही चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। टीआई से डीएसपी का प्रमोशन पाने वाले अफसर अजय सनकत अपराध कंट्रोल करने में माहिर हैं। कैंट थाने में महज 2 महीने के कार्यकाल में इन्होंने कई निगरानी बदमाशों को जेल की हवा खिलाई है। हेलमेट अभियान पर उनका संदेश है कि जनता जागरूक हो और हेलमेट जरूर लगाए। क्योंकि हाथ पैर में चोट लग जाए तो ठीक हो सकती है, लेकिन सिर की चोट गंभीर होती है। इसलिए हेड इंजरी से बचने के लिए हेलमेट जरूरी है। उन्होंने भी जनता से अपील की है बिना हेलमेट के वाहन ना चलाएं। इधर सिविल लाइन थाना प्रभारी नेहा गुर्जर भी अपनी टीम के साथ हेलमेट चेकिंग अभियान में सख्ती बरत रही हैं।
डीएसपी बोले- प्रोजेक्टर के माध्यम से जनता को किया जा रहा जागरूक…
डीएसपी महेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि हेलमेट के प्रति जहां सख्ती बरती जा रही है वहीं जनता को जागरूक करने के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से स्लोगन और लघु फिल्म बताकर हेलमेट के फायदे गिनाए जा रहे हैं। महेंद्र सिंह चौहान ने कहा- हेलमेट अभियान लगातार जारी रहेगा। जनता से अपील है बिना हेलमेट के वाहन ना चलाएं। नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दें। अपने वाहन के पेपर साथ में रखें। पुलिस का सहयोग करें और हेलमेट अभियान मुहिम में भागीदार बनकर अपने अनमोल जीवन को सुरक्षित बनाएं। महेंद्र सिंह चौहान ने कहा 1 अक्टूबर से अब तक 4000 से ज्यादा केस बनाए गए हैं जिनमें 10 लाख से ज्यादा समन शुल्क वसूला गया है। उन्होंने कहा है कि हर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान जारी है और दीपावली के बाद यह मुहिम और तेज होगी। इधर बहरिया थाना प्रभारी दिव्यप्रकाश त्रिपाठी निरंतर हेलमेट चेकिंग अभियान पर जोर दे रहे हैं। इस थाने की कमान संभालने के बाद उनकी कार्यप्रणाली की खास बात यह है इस क्षेत्र में पहले लूट की घटनाएं होती रही हैं जोकि अब निरंक हैं। उन्होंने भी जनता को संदेश दिया है आपकी जिंदगी अनमोल है इसलिए हेलमेट जरूर लगाएं।
सख्त मिजाज पुलिस अफसर उपमा सिंह संभालती है ट्रैफिक की कमान…
कोतवाली, महिला थाना, सिविल लाइन के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में अनकंट्रोल अपराधों को कंट्रोल करने में माहिर रही उपमा सिंह इन दिनों ट्राफिक की कमान संभाल रही हैं। उनके नेतृत्व में हेलमेट अभियान के प्रति जनता को जागरूक भी किया जा रहा है और सख्ती भी बढ़ती जा रही है। अब हेलमेट अभियान से इतर तीन बत्ती से राधा तिराहे के बीच जाम के हालात की बात करें तो बेहद गंभीर विषय है। तीन बत्ती से राधा तिराहे के बीच रोजाना लगने वाले जाम का मुख्य कारण पार्किंग ना होना है। इस क्षेत्र में कई बैंक; अस्पताल और बड़े-बड़े शोरूम हैं लेकिन वाहन सड़क तक खड़े कर दिए जाते हैं; जिससे जाम लगता है। ट्रैफिक पुलिस के अलावा नगर निगम को भी इस दिशा में संजीदा होना पड़ेगा तभी अनकंट्रोल ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा सकता है। त्योहारी सीजन पर तो इस बेल्ट पर पैर रखने की जगह नहीं होती है। सागर स्मार्ट बन रहा है तो इस क्षेत्र में भी सबसे पहले पार्किंग की व्यवस्था अनिवार्य है। इसके अलावा फुटपाथ पर खड़े होने वाले हाथ ठेले भी अतिक्रमण किए हुए हैं। जिससे ट्राफिक व्यवस्था बिगड़ रही है। सख्ती से अतिक्रमण हटाना और इन क्षेत्रों में पार्किंग देना जरूरी है; वरना ऐसे ट्राफिक अभियान चलेंगे और चलते रहेंगे… फ्लॉप होते रहेंगे।
सागर एमपी से सम्भाग ब्यूरो चीफ विपिन दुबे की रिपोर्ट।