सिवनी मालवा। तकनीक से की जाएगी अब शहर की निगरानी।

सिवनी मालवा। तकनीक से की जाएगी अब शहर की निगरानी।

नगर की सुरक्षा व्यवस्था अब मानिटरिंग प्रोजेक्शन से होगी आसान।

तीन युवाओं ने मिलकर किया इसे इंस्टॉल और पूरे प्रदेश के लिए प्रस्तुत किया एक उदाहरण।

नगर के तीन युवाओं ने कोरोना वायरस से नगर को बचाने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाकर नगर के 100 अलग-अलग स्थानों पर नगर की गतिविधियों को लाइव देखा जा सकेगा यही नहीं अलग-अलग स्थानों पर नियुक्त व्यक्तियों से एक साथ कंट्रोल रूम में बैठकर जानकारी ली जा सकती है l

जिससे वर्तमान परिपेक्ष में कोरोना वायरस से बचाव और बचाव के लिए सभी संसाधनों को अपनाया जा सकता है। इस तकनीक के माध्यम से एक स्थान पर बैठे-बैठे पूरे नगर को एक साथ देखा जा सकता है ।

इस तकनीक को विस्तार देने वाले युवक कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी प्रत्यूष पणिकर, नितिन श्रोती शिक्षक, गौरव पारीक विद्यार्थी ने मिलकर नगर को सुरक्षित रखने, कोरोना वायरस और व्यवस्थाओं को बनाने के लिए जूम ऐप इंस्टॉल किया है।

जिसके माध्यम से कंट्रोल रूम में बैठकर नगर में अलग-अलग पर काम कर रही समिति के सदस्यों से एक साथ बात कर सकेंगे और उस मोहल्ले की गतिविधियों पर ध्यान रखा जा सकेगा। इस बीच जिस वार्ड में व्यक्ति को खाद्यान्न, चिकित्सा या अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता होगी उसकी पूर्ति की जाएगी। समिति को किसी प्रकार की कोई समस्या होगी  उसका तुरंत समाधान कंट्रोल रूम मैं बैठे-बैठे ही किया जा सकेगा।

इस तकनीक में सहयोग देने वाले स्कूल संचालक प्रवीण पनीकर ने बताया इसका सबसे बड़ा फायदा यह है एक बार में एक स्थान पर बैठकर पूरे नगर की लाइव मॉनिटरिंग कर सकते हैं ऐप के माध्यम से कंट्रोल रूम से लाइव कनेक्ट होने के कारण नगर से बाहर जाने वाले लोग और बाहर से अंदर आने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जा सकेगी, कोरोना वायरस से  बचाने के लिए नगर में।

ब्यूरो रिपोर्ट अजय सिंह ठाकुर।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर