छपरा। विधि मण्डल के महामंत्री रवि रंजन प्रसाद सिंह ने एक प्रेस विज्ञापि जारी कर बताया कि वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन होने के कारण अधिवक्ता पेशा से जुड़े हुए अधिवक्तागण लगभग बेरोजगार हो गए हैं।

छपरा। विधि मण्डल के महामंत्री रवि रंजन प्रसाद सिंह ने एक प्रेस विज्ञापि जारी कर बताया कि वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन होने के कारण अधिवक्ता पेशा से जुड़े हुए अधिवक्तागण लगभग बेरोजगार हो गए हैं।

उनकी परेशानियों को देखते हुए छपरा विधि मण्डल ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर नियमित 1733 सभी अधिवक्ताओं को हाजिरी प्रपत्र, वकालतनामा, बेल बॉन्ड एवं दुकान से प्राप्त किराया जोड़कर 18,80,305/- अठारह लाख अस्सी हजार तीन सौ पाँच रुपया भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में बराबर बराबर उनके बैंक अकाउंट में आज भेज दिया गया।

छपरा से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।

प्रति अधिवक्ता 1085/- एक हजार पचासी रुपया भेजा गया। वैसे अधिवक्ता जिनका वेलफेयर की राशि बिहार अधिवक्ता कल्याण न्यास परिषद, पटना का बकाया है उस मद में विधि मण्डल द्वारा 100/- एक सौ रुपया सीधे बिहार अधिवक्ता कल्याण न्यास परिषद, पटना को भेज दी जाएगी।

अतः वैसे अधिवक्ताओं के बैंक अकाउंट में 985/- नौ सौ पचासी रुपया भेजी गई है। छपरा विधि मण्डल का मासिक सब्स्क्रिप्शन फी जो प्रति अधिवक्ता 10/- दस रुपया प्रति माह छपरा विधि मण्डल, छपरा द्वारा लिया जाता है। वैसे लोगों का 10 महीने का बकाया 100/- एक सौ रुपया छपरा विधि मण्डल, छपरा के खाते में जमा कराया गया है।

इस तरह से कुछ अधिवक्ताओं को 885/- आठ सौ पचासी रुपया भी उनके बैंक अकाउंट मे भेजा गया है।

जिन अधिवक्ताओं के बैंक अकाउंट की जानकारी विधि मण्डल को नहीं है उनका रुपया विधि मण्डल में ही जमा है।

वैसे अधिवक्ता जब भी अपना बैंक अकाउंट डीटेल विधि मण्डल को जमा करेंगे उनके बैंक अकाउंट में रुपया भेज दिया जाएगा। श्री सिंह ने अधिवक्ताओं से अपील किया है कि लॉकडाउन की स्थिति में सभी अधिवक्ता अपने एवं अपने परिवार की ज़िंदगी को बचाने के लिए अपने घरों मे सुरक्षित रहें।

दिनांक:- 08-05-2020 रवि रंजन प्रसाद सिंह महामंत्री
छपरा विधि मण्डल, छपरा बिहार।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर